बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर कुछ दिन पहले जुड़वां बच्चों के पापा बन गए हैं. करण अपने बच्चों को लेकर काफी पजेसिव हैं और सावधानी बरत रहे हैं. उनके बच्चे फिलहाल NICU में थे अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
जुड़वां बच्चों के सिंगल डैड बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही
करण जौहर की अपने बच्चों को घर ले जाते तस्वीर सामने आई है. फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. मानव ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
करण ने ओपन लेटर से किया शुक्रिया
करण ने हाल ही में एक ओपन लेटर लिख कर लोगों का अपने बच्चों को दिए प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है, इसके अलावा उन्होंने उन
डॉक्टर्स को भी थैंक्स कहा है जिन्होंने रूही और यश के जन्म और देखभाल में मदद की.
करण ने अपने लेटर में लिखा कि मेरे बच्चे 2 महीने प्रीमैच्योर पैदा हुए थे और उनके कम वजन को लेकर वह काफी परेशान थे. करण ने लिखा कि इस हालत में उनका दिल बैठ गया था. मैं बहुत ज्यादा डर गया था. मैं बस उन्हें थामना चाहता था और उनकी देखभाल करना चाहता था, लेकिन उन्हें एनआईसीयू (नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखे जाने की जरूरत थी. वह कितने छोटे थे यह देख कर बहुत दुख हो रहा था. शुक्र है कि मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम था. रूही और यश सबसे योग्य और शांत हाथों में थे.
करण ने ट्विटर पर शेयर किया.
My mother and I remain eternally grateful from the bottom of our hearts for all the love and care that were given to Roohi and Yash Johar... pic.twitter.com/G18HsgTkXl
— Karan Johar (@karanjohar) March 27, 2017
करण ने लिखा कि हर साल हजारों प्रीमैच्योर बच्चों का जन्म होता है, लेकिन बच्चों का अनुकूलन काफी तेज होता है, वे किसी अन्य की ही तरह ज्यादा तेजी से ठीक होते हैं.
सरोगेट मदर को करण ने कहा शुक्रिया
करण जौहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान- रूही और यश. मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी. करण ने अपने इस बयान में डॉ जतिन शाह का भी धन्यवाद किया है. करण ने कहा कि डॉ जतिन शाह का धन्यवाद, जो इस अद्भुत और रोमांचक यात्रा में एक परिवार के सदस्य की तरह मार्गदर्शन देते रहे.
अबराम भी इसी हॉस्पिटल में हुआ था
करण जौहर के बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है. और इनका जन्म मुंबई के अंधरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है.
बता दें कि करण के करीबी दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा, अबराम की पैदाइश भी इसी अस्पताल में जून 2013 में हुई थी. BMC ने इन बच्चों के जन्म को लेकर डॉ. मसरानी से डिकलेरेशन लिया है.