scorecardresearch
 

करण जौहर ने शेयर की रूही-यश की First Pic, 6 महीने के हुए जुड़वां बच्चे

रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर शेयर की है. रूही और यश आज 6 महीने के हो गए हैं...

Advertisement
X
Karan Johar twins Roohi and Yash
Karan Johar twins Roohi and Yash

Advertisement

रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर शेयर की है. रूही और यश आज 6 महीने के हो गए हैं. सरोगेसीसे हुए करण जौहर के बच्चों की ये है पहली फोटो -

 

6 months old today....#roohiandyash #happyrakshabandhan #lovesofmylife❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

 करण ने इस तस्वीर का केप्शन दिया है- आज 6 महीने के हो गए दोनों. करण के दोनों बच्चे बहुत ही क्यूट हैं. तस्वीर में करण की मां हीरू जौहर बच्चों के साथ हैं.

इसके पहले 18 जुलाई को भी करण ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- आइ मिस माय बेबीज. हालांकि उस तस्वीर में दोनों के सिर्फ हाथ नजर आ रहे थे.

 

I miss my babies!!!! #roohiandyash

Advertisement

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

उसके पहले अस्पताल से घर ले जाते हुए भी उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. उन तस्वीरों में बच्चे करण की गोद में थे.

 

Karan Johar has finally taken his 2 babies home today....seen here at the hospital as he exits with his babies roohi and Yash #bollywood #karanjohar #baby #kid #newborn #yash #roohi #parent #parenthood #instadaily #instalove #instagood #picoftheday #photooftheday

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

 

आपको बता दें कि ये बच्चे सेरोगेसी के जरिए हुए हैं. 7 मार्च को यह खबर सामने आई थी कि करण पिता बन गए हैं.

सेरोगेट मदर को करण ने कहा था शुक्रिया

करण जौहर ने बयान जारी कर कहा था मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान- रूही और यश. मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी. करण ने अपने इस बयान में डॉ जतिन शाह का भी धन्यवाद किया है. करण ने कहा कि डॉ जतिन शाह का धन्यवाद, जो इस अद्भुत और रोमांचक यात्रा में एक परिवार के सदस्य की तरह मार्गदर्शन देते रहे.

Advertisement

अबराम भी इसी हॉस्पिटल में हुआ था

करण जौहर के बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है. और इनका जन्म मुंबई के अंधरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है.

बता दें कि करण के करीबी दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा, अबराम की पैदाइश भी इसी अस्पताल में जून 2013 में हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement