scorecardresearch
 

करण जौहर के जुड़वां बच्चे हुए 1 साल के, आलिया-सोहा बने मेहमान

करण जौहर के जुड़वां बच्चें यश और रुही 7 फरवरी को 1 साल के हो गए. करण ने घर पर बर्थडे पार्टी भी रखी थी, जिसमें ये मेहमान नजर आए. 

Advertisement
X
यश जौहर और रूही जौहर
यश जौहर और रूही जौहर

Advertisement

करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश जौहर और रूही जौहर 7 फरवरी को 1 साल के हो गए. करण ने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- 'मुझे और मेरी मम्मी को बेस्ट गिफ्ट देने के लिए मैं यूनिवर्स का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. हैप्पी बर्थडे रूही और यश. आप दोनों हमारे लिए आशीर्वाद हो.'

I can’t thank the universe enough for giving my mother and me the most beautiful gift ever....Happy Birthday Roohi and Yash....you are a blessing to us❤️❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

पिछले साल करण को सेरोगेसी से जुड़वां बच्चे हुए थे. करण की मां हीरू जोहर उनके दोनों बच्चों को संभालती हैं. करण ने अपने बेटे का नाम अपने पापा के नाम पर यश रखा है और बेटी का नाम अपनी मम्मी के नाम हीरू का उल्टा रूही रखा है.

Advertisement

इस मौके पर लगेगा करण, करीना और शाहिद के बच्चों का जमावड़ा

पिछले 1 साल में करण ने सारे इवेंट्स, चैट शोज में अपने बच्चों के बारे में बात किया है. करण ने अपने घर बर्थडे पार्टी भी दी थी, जिसमें आलिया भट्ट और सोहा अली खान नजर आईं.

करण ने अपने बच्चों के लिए एक इमोशनल लेटर भी लिखा- 'जब मैं 44 साल का था, तब तुम दोनों पैदा हुए और तुमने मुझे हॉलमार्क ग्रीटिंग कार्ड की तरह सेंटीमेंटल बना दिया. यह भले ही घिसा-पिटा लगे कि तुम दोनों कितने मैजिकल हो, तुमलोगों ने मेरी जिंदगी के खालीपन को भर दिया है और कैसे मेरा मकान अब घर बन गया है, लेकिन यह सच है.'

करन जौहर-आलिया से चिढ़े रणबीर कपूर, नहीं चाहते प्लेबॉय इमेज

करण की प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में एक्टिंग करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement