एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आरोप लगाया है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान करण जौहर कई बार उन्हें गलत तरीके से छूते थे. 'कॉफी विद करण' शो में शामिल हुई अनुष्का ने कहा कि वे करण के खिलाफ सेक्शुअल हरैसमेंट का केस भी दर्ज कराने जा रही थीं.
दरअसल, ये वाकया तब हुआ जब शो में करण ने कहा कि 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान अनुष्का उनकी क्रश थी . इसी का जवाब देते हुए अनुष्का ने अपने साथ हुए बर्ताव का खुलासा किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने जब सफाई दी तो अनुष्का ने करण पर एक और एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. अनुष्का ने कहा कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी के दौरान करण ने जैकलीन फर्नांडीज को भी गलत तरीके से छुआ था.
हालांकि, शो में मौजूद कटरीना ने करण का साथ दिया और अनुष्का से कहा कि हो सकता है तुम्हें ऐसा लगा हो. कटरीना ने कहा कि इस कानूनी लड़ाई को हमें किसी और दिन के लिए टाल देना चाहिए. क्योंकि वह दोनों से प्यार करती हैं और नहीं चाहती कि दोनों के साथ कुछ बुरा हो.