करन जौहर एक बार फिर छोड़े पर्दे पर बड़े सितारों को कॉफी पर बुलाएंगे. 'कॉफी विद करन' का चौथा सीजन अगले रविवार से शुरू हो रहा है. करन की ख्वाहिश है कि इस बार शो पर उनके साथ कॉफी पीने खूबसूरत अदाकारा रेखा आएं.
रेखा वैसे तो टीवी शो में आने और इंटरव्यू देने से परहेज करती रही हैं, लेकिन सिमी ग्रेवाल के साथ एक बार एक टीवी इंटरव्यू में नजर आ चुकी हैं. करन ने कहा, 'मैं रेखा का इंटरव्यू करना चाहूंगा. वह कभी भी मेरे शो में नहीं आई हैं और उनसे बातचीत करके मुझे काफी अच्छा लगेगा. मुझे लगता है यह बिल्कुल सही समय है. रेखा का इंटरव्यू करना या उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मानजनक होगा.'
चौथे सीजन में अभी के लिए शो के पहले मेहमान अभिनेता सलमान खान होंगे और करन के शो का उद्धाटन एपिसोड बेहद शानदार होने वाला है. करन ने कहा, 'सलमान भी कभी मेरे शो में नहीं आए हैं. ईमानदारी से कहूं तो बोलते हुए वह बेहद शानदार लगते हैं. सलमान कभी भी प्रिटेंड नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि 'कॉफी विद करन' में हिस्सा लेने के लिए ईमानदार होना जरूरी है.'
करन का मानना है कि सिने कलाकार उनके साथ खुद को सहज और करीबी महसूस करते हैं, क्योंकि वह उनके साथ अच्छा सामंजस्य बना पाते हैं. यही कारण है कि करण भी उनसे विवादित या व्यक्तिगत सवाल पूछने में खुद को सहज पाते हैं.