scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की 'बॉम्बे वेलवेट' का सरप्राइज पैकेज हैं करण जौहर

फिल्म मेकर करण जौहर अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि करण पहले भी एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने छोटे-मोटे रोल ही किए. 'बॉम्बे वेलवेट' में करण नेगेटिव रोल में हैं और यह उनके जीवन पहला बड़ा रोल है

Advertisement
X
Karan Johar and Anurag Kashyap
Karan Johar and Anurag Kashyap

फिल्म मेकर करण जौहर अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि करण पहले भी एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने छोटे-मोटे रोल ही किए. 'बॉम्बे वेलवेट' में करण नेगेटिव रोल में हैं और यह उनके जीवन पहला बड़ा रोल है.

Advertisement

फिल्म के डायेक्टर अनुराग कश्यप का मानना है कि करण जौहर 'बॉम्बे वेलवेट' का सरप्राइज पैकेज हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को बेहद आएगी.

अनुराग का कहना है कि डायेक्टर करण जौहर बहुत अच्छे एक्टर हैं और इस बात को एक डायरेक्टर से बेहतर कौन समझ सकता है. 'बॉम्बे वेलवेट' में में करण जौहर के साथ अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर भी हैं.

Advertisement
Advertisement