2017 का पहला महीना बॉलीवुड सिलेब्स की ऑटोबायोग्राफी के नाम रहेगा. पहले ऋषि कपूर ने अनाउंस किया कि अनकी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' 15 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. अब करण ने भी अपनी बायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल ब्वॉय' की घोषणा की है.
Coming soon......#AnUnsuitableBoy https://t.co/YF7I5PYrad
— Karan Johar (@karanjohar) December 29, 2016
यह किताब भी इसी महीने रिलीज हो रही है. किताब को करण ने पूनम सक्सेना के साथ मिलकर लिखा है. सूत्रों की माने तो करण ने किताब में बहुत से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
करण ने बताया है कि बचपन में कैसे उनके अलग होने के कारण बच्चें उनकी रैगिंग करते थे और माता-पिता ने कैसे उनका हमेशा सपोर्ट किया. करण ने 'कुछ-कुछ होता है' से 'ऐ दिल है मुश्किल ' तक के सफर के बारे में भी बताया है.
ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का
बता दें कि ये किताब पिछले साल सितंबर में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन डीएनए की रिपोर्ट की माने तो करण जौहर इसमें अपने और अजय देवगन के बीच के विवाद को भी जोड़ना चाहते थे. साथ ही उनकी और काजोल की दोस्ती में आई दरार के बारे में भी वो सबको बताना चाहते हैं.