बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से कमाल आर खान ने जितने फैन्स नहीं बनाए होंगे उतने फैन्स तो उन्होंने ट्विटर पर दूसरों की आलोचना कर के बना लिए हैं. हाल ही में अजय देवगन के एसोसिएट कुमार मंगत से फोन पर बातचीत में केआरके ने कहा था कि करण जौहर ने अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बारे में अच्छी बातें करने के लिए उन्हें 25 लाख दिए हैं.
इसके बाद तो केआरके ट्विटर पर एक से बढ़कर एक खुलासे करने लगे. उन्होंने बताया कि कई बॉलीवुड पर्सनेलिटीज ने उन्हें फिल्मों के अच्छे रिव्यू के लिए पैसे दिए हैं. अजय देवगन ने तो केआरके को सोशल मीडिया की बीमारी कह दिया लेकिन इन सब के बीच करण जौहर ने चुप्पी साध रखी थी.
हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब करण से इसके बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा आत्म सम्मान, मेरी प्रतिष्ठा, मेरी कंपनी की प्रतिष्ठा मुझे ऐसे सवाल का जवाब देने की इजाजत नहीं देती.' कहना गलत ना होगा कि करण ने कोई रिस्पोन्स ना देते हुए भी केआरके को करारा जवाब दे दिया है.