scorecardresearch
 

7 नवंबर को रिलीज होगी करन जौहर की फिल्म 'उंगली', फिल्म में है श्रद्धा कपूर का आइटम नंबर

करन जौहर की कॉमेडी फिल्म 'उंगली' सिनेमाघरों में सात नवंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनोट और संजय दत्त लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
सोशल ड्रामा है फिल्म 'उंगली"
सोशल ड्रामा है फिल्म 'उंगली"

करन जौहर की कॉमेडी फिल्म 'उंगली' सिनेमाघरों में सात नवंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनोट और संजय दत्त लीड रोल में हैं.

Advertisement

ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए प्रोड्यूजर करन जौहर ने लिखा है-

 

इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी पहली बार करन जौहर के साथ काम कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 'कुरबान' फेम रेंसिल डिसिल्वा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उम्मीद थी कि फिल्म मई में रिलीज होगी. लेकिन जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती' की रिलीज डेट से क्लैश होने की वजह से फिल्म 'उंगली' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.

इस फिल्म में कंप्लीट सोशल ड्रामा के बीच कॉमेडी का भी फुल डोज है. 'आशिकी' फेम श्रद्धा कपूर ने पहली बार इस फिल्म में आइटम नंबर किया है.

Advertisement
Advertisement