करन जौहर की कॉमेडी फिल्म 'उंगली' सिनेमाघरों में सात नवंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनोट और संजय दत्त लीड रोल में हैं.
ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए प्रोड्यूजर करन जौहर ने लिखा है-
Dharma productions UNGLI will release on NOV the 7th,2014....
— Karan Johar (@karanjohar) April 15, 2014
इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी पहली बार करन जौहर के साथ काम कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 'कुरबान' फेम रेंसिल डिसिल्वा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उम्मीद थी कि फिल्म मई में रिलीज होगी. लेकिन जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती' की रिलीज डेट से क्लैश होने की वजह से फिल्म 'उंगली' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.
इस फिल्म में कंप्लीट सोशल ड्रामा के बीच कॉमेडी का भी फुल डोज है. 'आशिकी' फेम श्रद्धा कपूर ने पहली बार इस फिल्म में आइटम नंबर किया है.