scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करेंगे करण कुंद्रा? एक्टर ने दिया जवाब

बिग बॉस 14 के अलावा करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर संग उनका ब्रेकअप हो गया है. दोनों अब साथ नहीं रहते. हालांकि, दोनों ने ही इस खबर को झूठा बताया है.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा

Advertisement

बिग बॉस 13 की अपार सफलता के बाद अब बिग बॉस 14 को लेकर खबरें आने लगी हैं. कहा जा रहा है कि शो की थीम इस बार जंगल पर बेस्ड होगी. शो में कॉमनर्स भी एंट्री कर सकते हैं. इसके लिए मई 2020 से ऑडिशन शुरू होंगे. इसी बीच खबरें आई थीं कि एक्टर करण कुंद्रा बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले हैं. अब एक्टर का इस पर रिएक्शन आ गया है.

बिग बॉस 14 में हिस्सा ले रहे करण कुंद्रा?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, एक्टर ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. वो शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि पता नहीं इस तरह की खबरें कहां से आती हैं. मैं शो में हिस्सा नहीं ले रहा.

बता दें कि करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर संग उनका ब्रेकअप हो गया है. दोनों अब साथ नहीं रहते. हालांकि, दोनों ने ही इस खबर को झूठा बताया है.

Advertisement

32 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सत्यजीत रे के पास खुद चलकर आया था ऑस्कर

लॉकडाउन: बेहद 2 के बंद होने पर शिविन का रिएक्शन, बोले- दर्शकों के साथ नहीं न्याय

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करण ने कहा था- 'अनुषा और मैं एक साथ नहीं रहते हैं. हमारे अपने घर हैं और जब हमारा शेड्यूल सही रहता है तो हम कुछ दिनों के लिए साथ रहते हैं. मैं हरियाणा में शूट कर रहा था और लॉकडाउन के अनाउंसमेंट से पहले मुंबई वापस आ गया. मैं किसी की लाइफ को रिस्क में नहीं लेना चाहता था इसलिए मैंने अपने घर में रहना मुनासिब समझा. हम अलग रह रहे हैं तो बस इसलिए लोगों ने यह सोचना शुरू कर दिया कि हमने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. बता दूं आपको कि हम अभी भी साथ हैं.'

प्रोफेशनल फ्रंट पर करण कुंद्रा हाल ही में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में नजर आए थे. वेब शो को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement