scorecardresearch
 

मिस्टर बजाज की तलाश हुई पूरी, करण सिंह ग्रोवर को ये एक्टर करेगा रिप्लेस

मिस्टर बजाज के किरदार के लिए कई अभिनेताओं के नाम सामने आए, जिसमें गौरव चोपड़ा, शरद केलकर, डिनो मोरिया, करण पटेल, मिलिंद सोमन जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
मिस्टर बजाज के गेटअप में करण सिंह ग्रोवर
मिस्टर बजाज के गेटअप में करण सिंह ग्रोवर

Advertisement

'कसौटी ज़िंदगी की' टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो है और पिछले कुछ दिनों से हर दर्शक और प्रशंसकों के मन में एक ही सवाल था कि करण सिंह ग्रोवर केजाने के बाद अगला मिस्टर बजाज कौन होगा? मेकर्स ने करण सिंह ग्रोवर के शो से बाहर निकलने के ठीक बाद नए मिस्टर बजाज की तलाश शुरू कर दी थी.

इस दौरान मिस्टर बजाज के किरदार के लिए कई अभिनेताओं के नाम सामने आए, जिसमें गौरव चोपड़ा, शरद केलकर, डिनो मोरिया, करण पटेल, मिलिंद सोमन जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

करण पटेल होंगे नए मिस्टर बजाज

खैर, अब इस तलाश पर पूर्ण विराम लग गया है. टेलीविजन के एसआरके के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता करण पटेल इस किरदार को निभाएंगे. कसौटी ज़िंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने के लिए करण को फाइनल किया गया है. इस प्रतिभाशाली अभिनेता ने अपने पिछले किरदारों से दर्शकों के बीच खूब प्रशंसा बटोरी है. वहीं करण भी अपने इस नए किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement

शुरू हुई सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के की शूटिंग, एक्ट्रेस रूपल ने बताया एक्सपीरियंस

जब SRK ने उड़ाया नील नितिन मुकेश का मजाक, एक्टर ने कहा ये मेरी बेइज्जी है

View this post on Instagram

Wish you a very very happy birthday EK. May all your wishes turn into reality and may you always be gods special child. Love you more than words can express, thank god you’re family hence you are not someone i need to impress .... 😉😘😘 .... @ektarkapoor lub youuuuuu

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

जब इस बारे में करण पटेल से बात की गई, तो उन्होंने कहा, ''मैं मिस्टर बजाज की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं और हम अगले सप्ताह से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. लगभग 3 महीनों के बाद शूटिंग शुरू करना कई मायनों में मज़ेदार है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैंने इससे पहले मिस्टर बजाज के बेटे के दोस्त की भूमिका निभाई है.''

''अब मिस्टर बजाज का किरदार निभाना मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मिस्टर बजाज एक प्रतिष्ठित किरदार है और ये सालों से लोगों के दिमाग में है. इसलिए अब ये सम्मान की बात है कि जहां तक रोनित रॉय और करण सिंह ग्रोवर ने इस किरदार को पहुंचाया है. उसमें अब मुझे अपनी बारीकियों को जोड़कर इस किरदार को आगे लेकर चलना है. मैं इस किरदार को और भी प्रतिष्ठित और दर्शकों का चहेता बनाने का इरादा रखता हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मुझे उतना ही प्यार और समर्थन देंगे और मैं इस अद्भुत अवसर के लिए चैनल और निर्माताओं के का बहुत आभारी हूं. ''

Advertisement

खैर, अब जब करण पटेल को मिस्टर बजाज का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है, तो फैंस शो में उनके नए लुक को देखने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement
Advertisement