कोरोना वायरस प्रकोप के चलते टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग कुछ ही दिनों पहले शुरु हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों में एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है वही क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया था.
उनके साथ ही एरिका फर्नांडीज, करण पटेल, पुका बनर्जी और शुभवी चौकसी जैसे स्टार्स भी शो के शूट के लिए तैयार हुए थे. हाल ही में मिस्टर बजाज के किरदार में एंट्री करने वाले करण पटेल से आजतक ने खास बातचीत की. करण ने बताया कि 'सौभाग्य से मैं तीन दिन से शूट पर नहीं जा रहा हूँ और जबसे शूटिंग शुरू हुई है मैं पार्थ के संपर्क में भी नहीं आया हूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए और चूंकि मैं शूट पर भी पिछले तीन दिनों से नहीं गया हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि चिंता करने की बात नहीं है.'
View this post on Instagram
पार्थ के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि 'पार्थ एक यंग और फिट लड़का है और वो इस वायरस से लड़कर जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपना ध्यान रखे, खुद को आइसोलेट करे और ये भी प्रार्थना करता हूँ कि वो जल्दी ही ठीक हो जाए.'
View this post on Instagram
करण ने कहा, हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत
करण ने आगे कहा 'इस माहौल में सेट पर जाकर शूट करना है तो हम सबको और भी ज्यादा सावधानी बरतनी ही होगी क्योंकि सभी के परिवार हैं, सबके बच्चे है और अगर हम बाहर जा रहे हैं तो उनका ख्याल हमें ही रखना है तो इसलिए अब शूटिंग के दौरान हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है.'
बता दें कि इस शो की शूटिंग मशहूर स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी. इस स्टूडियो में 'कसौटी जिंदगी के' और 'पवित्र भाग्य' के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी हो रही थी. पार्थ के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कुछ दिनों के लिए सभी शोज की शूटिंग को रोक दिया गया है.