scorecardresearch
 

पार्थ निकले कोरोना पॉजिटिव, क्या करण भी कराएंगे टेस्ट? एक्टर ने बताया

करण पटेल ने बताया कि सौभाग्य से मैं तीन दिन से शूट पर नहीं जा रहा हूँ और जबसे शूटिंग शुरू हुई है मैं पार्थ के संपर्क में भी नहीं आया हूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए

Advertisement
X
करण पटेल
करण पटेल

Advertisement

कोरोना वायरस प्रकोप के चलते टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग कुछ ही दिनों पहले शुरु हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों में एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है वही क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया था.

उनके साथ ही एरिका फर्नांडीज, करण पटेल, पुका बनर्जी और शुभवी चौकसी जैसे स्टार्स भी शो के शूट के लिए तैयार हुए थे. हाल ही में मिस्टर बजाज के किरदार में एंट्री करने वाले करण पटेल से आजतक ने खास बातचीत की. करण ने बताया कि 'सौभाग्य से मैं तीन दिन से शूट पर नहीं जा रहा हूँ और जबसे शूटिंग शुरू हुई है मैं पार्थ के संपर्क में भी नहीं आया हूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए और चूंकि मैं शूट पर भी पिछले तीन दिनों से नहीं गया हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि चिंता करने की बात नहीं है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Wish you a very very happy birthday EK. May all your wishes turn into reality and may you always be gods special child. Love you more than words can express, thank god you’re family hence you are not someone i need to impress .... 😉😘😘 .... @ektarkapoor lub youuuuuu

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

पार्थ के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि 'पार्थ एक यंग और फिट लड़का है और वो इस वायरस से लड़कर जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपना ध्यान रखे, खुद को आइसोलेट करे और ये भी प्रार्थना करता हूँ कि वो जल्दी ही ठीक हो जाए.'

View this post on Instagram

#AFathersFirsts never fail to bring a smile on our faces, isn’t it? So this #FathersDay let’s celebrate all those special moments, some of which are made easier with @mamypokoindia. Tell me in the comments below some of your special firsts with your baby!

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

करण ने कहा, हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत

करण ने आगे कहा 'इस माहौल में सेट पर जाकर शूट करना है तो हम सबको और भी ज्यादा सावधानी बरतनी ही होगी क्योंकि सभी के परिवार हैं, सबके बच्चे है और अगर हम बाहर जा रहे हैं तो उनका ख्याल हमें ही रखना है तो इसलिए अब शूटिंग के दौरान हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है.'

Advertisement

बता दें कि इस शो की शूटिंग मशहूर स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी. इस स्टूडियो में 'कसौटी जिंदगी के' और 'पवित्र भाग्य' के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी हो रही थी. पार्थ के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कुछ दिनों के लिए सभी शोज की शूट‍िंग को रोक दिया गया है.

Advertisement
Advertisement