scorecardresearch
 

'ये है...' में रमन का प्लेन क्रैश, इस सीन के पीछे कई वजहों की चर्चा

ये है मोहब्बतें में रमन का किरदार निभाने वाले करण पटेल का प्लेन क्रैश हो गया है. ऐसे में अदाजा लगाया जा रहा है कि शो में करण के रोल को खत्म कर दिया है क्योंकि वह बिग बॉस 13 में जाने वाले हैं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल

Advertisement

प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने शोज़ में मिस्ट्री क्रिएट करने के लिए जानी जाती हैं.  अब उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें में एक नया ट्विस्ट डाला है जिसके पीछे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, इस शो में रमन का किरदार निभाने वाले करण पटेल का प्लेन क्रैश हो गया है. ऐसे में  अदाजा लगाया जा रहा है कि शो में करण के रोल को खत्म कर दिया है क्योंकि वह बिग बॉस 13 में जाने वाले हैं.

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शो से करण थोड़े समय के लिए गायब  हो रहे हैं. वह बाद में फिर वापसी करेंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि जब वह शो में वापस लौटेंगे तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर विरानी की तरह अपनी याददाश्त खो चुके होंगे. ऐसे भी कहा जा रहा है कि करण ने शो के लिए लास्ट सीन शूट कर लिया है और यहां पर उनका रोल खत्म हो जाता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Cant wait to get my hands on all the other superbly sexy apparel from @gorillawear.india .... @rohitreddygoa bhai before i get to looting your quota, send me mine ..... jaldiiiiiii ❤️😍❤️😍

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

View this post on Instagram

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

View this post on Instagram

Yeh Dhoop hai ya Style teri!😎

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

बता दें कि हाल ही में करण पटेल का नाम  बिग बॉस 13 के लिए सामने आया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि वह शो से ब्रेक लेकर बिग बॉस में जा सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि मैं बिग बॉस देखना बहुत पसंद करता हूं और मसाला और ड्रामा को एंजॉय और जज करना अच्छा लगता है लेकिन बाहर से.

गौरलतब है कि पिछले दो सालों से ये चर्चा थी कि ये है मोहब्बते शो बंद किया जाएगा लेकिन लेटेस्ट र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये शो अब बंद नहीं हो रहा है. शो को नए तरीके से पेश किया जाएगा. लेकिन शो को बंद करने का प्लान अब पूरी तरह से कैंस‍ल कर द‍िया गया है.

Advertisement

शो के क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंद ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में बताया, ''हम लोगों को भी शो बंद होने की ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. ये बातें पिछले 2 सालों से चल रही हैं, लेकिन शो को बंद करने का कोई प्लान नहीं है. ''

Advertisement
Advertisement