प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने शोज़ में मिस्ट्री क्रिएट करने के लिए जानी जाती हैं. अब उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें में एक नया ट्विस्ट डाला है जिसके पीछे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, इस शो में रमन का किरदार निभाने वाले करण पटेल का प्लेन क्रैश हो गया है. ऐसे में अदाजा लगाया जा रहा है कि शो में करण के रोल को खत्म कर दिया है क्योंकि वह बिग बॉस 13 में जाने वाले हैं.
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शो से करण थोड़े समय के लिए गायब हो रहे हैं. वह बाद में फिर वापसी करेंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि जब वह शो में वापस लौटेंगे तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर विरानी की तरह अपनी याददाश्त खो चुके होंगे. ऐसे भी कहा जा रहा है कि करण ने शो के लिए लास्ट सीन शूट कर लिया है और यहां पर उनका रोल खत्म हो जाता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में करण पटेल का नाम बिग बॉस 13 के लिए सामने आया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि वह शो से ब्रेक लेकर बिग बॉस में जा सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि मैं बिग बॉस देखना बहुत पसंद करता हूं और मसाला और ड्रामा को एंजॉय और जज करना अच्छा लगता है लेकिन बाहर से.
गौरलतब है कि पिछले दो सालों से ये चर्चा थी कि ये है मोहब्बते शो बंद किया जाएगा लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये शो अब बंद नहीं हो रहा है. शो को नए तरीके से पेश किया जाएगा. लेकिन शो को बंद करने का प्लान अब पूरी तरह से कैंसल कर दिया गया है.
शो के क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंद ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में बताया, ''हम लोगों को भी शो बंद होने की ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. ये बातें पिछले 2 सालों से चल रही हैं, लेकिन शो को बंद करने का कोई प्लान नहीं है. ''