बॉलीवुड एक्टर करन सिंह ग्रोवर ने लॉटरी स्कैम में फंसकर अपने करीब 5 लाख 60 हजार रुपये गंवा दिए. करन ने इस बाबत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
करन ने अपनी शिकायत में कहा कि कुख्यात नाइजीरियाई ऑनलाइन लॉटरी में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट से किसी ने करीब 5 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए. करन ने कहा, 'लॉटरी की राशि जीतने के लिए मुझसे प्रोसेसिंग फीस के तहत 5 लाख 60 हजार रुपये मांगे गए थे. जिसके देने के बाद मुझे इनाम की राशि नहीं मिली.'
करन ने कहा कि जब उन्होंने जीत की राशि लेने के लिए संपर्क किया तो लॉटरी से संबंधित लोगों से संपर्क नहीं किया जा सका. पुलिस ने कहा, 'करन ने अपने अकाउंट की डिटेल्स हमारे साथ साझा कर दी हैं, हमने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.