scorecardresearch
 

मैं और बिपाशा काफी क्लोज हैं: करण सिंह ग्रोवर

टीवी के मशहूर चेहरे करण सिंह ग्रोवर अब फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं. पहले 'अलोन' और अब 'हेट स्टोरी 3' में करण एक अहम किरदार निभा रहे हैं. हमने करण से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

Advertisement
X
करण ग्रोवर
करण ग्रोवर

टीवी के मशहूर चेहरे करण सिंह ग्रोवर अब फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं. पहले 'अलोन' और अब 'हेट स्टोरी 3' में करण एक अहम किरदार निभा रहे हैं. हमने करण से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. पेश हैं आपके लिए उसी के कुछ मुख्य अंश.

Advertisement

इस बार किस अवतार में दिख रहे हैं?
पहली 2 फिल्में महिलाओं के मद्देनजर थी और इस बार 'हेट स्टोरी 3' पुरुषों के बीच बदले पर आधारित कहानी है.

आपने इसके पहले 'अलोन' की थी, तो फिल्मी करियर एन्जॉय कर रहे हैं?
'अलोन' में तो मेरा एक लविंग केयरिंग हस्बैंड का किरदार था और इस फिल्म में नेगेटिव किरदार कर रहा हूं, तो मुझे लगता है की अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. यही मैं चाहता था. सब अच्छा चल रहा है.

अगली कौन सी फिल्म कर रहे हैं?
उसका नाम है 'थ्री देव' है, जो एक कॉमेडी फिल्म है. तो हॉरर, इरॉटिक थ्रिलर और अब कॉमेडी फिल्म कर रहा हूं.

क्या कहानी है 'थ्री देव' की?
यह 3 अनाथ बच्चों की कहानी है, जिनका नाम है ब्रम्हा, विष्णु और महेश. दिसंबर तक फिल्म खत्म हो जाएगी.

Advertisement

टीवी या फिल्मों में से क्या ज्यादा एन्जॉय करते हैं?
एक्टिंग तो एक ही होती है, फिल्में ज्यादा एन्जॉय कर पाता हूं क्योंकि क्रिएटिविटी ज्यादा है, किसी चीज का प्रेशर नहीं है, टीवी में हर दिन का आपको फुटेज निकालना ही पड़ता है. तो फिल्मों में समय और क्रिएटिविटी की अधिकता है.

कैसा फिल्में पसंद हैं लव स्टोरी या हेट स्टोरी?
मुझे 'लव स्टोरीज 'पसंद हैं. लेकिन अलग-अलग तरह के रोल करते रहना चाहिए.

फिल्म की सफलता और विफलता को कैसे लेते हैं?
सफलता और विफलता सबसे ज्यादा प्रोड्यूसर्स को प्रभावित करती है. एक्टर्स की परफॉर्मेंस मायने रखती है. 'अलोन' के बाद 'हेट स्टोरी' मिली, और 'हेट स्टोरी' के बीच में ही मुझे 'थ्री देव' मिल गई थी, तो मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं.

आपकी बकेट लिस्ट में कौन-कौन से एक्टर्स हैं जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं?
मुझे सिर्फ स्क्रिप्ट्स की तलाश होती है, एक्टर्स या एक्ट्रेसेस के बारे में कभी नहीं सोच पाता. दर्शकों तक एक अच्छी स्क्रिप्ट पहुंचाने की कोशिश करता हूं. स्क्रिप्ट अच्छी हो तो एक्टर्स परफॉर्म जरूर करते हैं.

अखबारों में जब खुद और बिपाशा के बारे में पढ़ते हैं तो क्या सोच होती है?
हम दोनों काफी क्लोज हैं और लोगों को अटकलें लगाने से कोई रोक नहीं सकता. पहले ऐसी खबरों पर मैं चुप रह जाता था लेकिन अब अपनी बात कहने की पूरी कोशिश करता हूं.

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आप कम जुड़ पाते हैं?
मैं टेक्नोलॉजी में काफी कमजोर हूं. मैं अभी भी पेन पेपर पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूं. लेकिन आजकल इंस्टाग्राम, ट्विटर पर पोस्ट करने की कोशिश करता हूं. सोशल नेटवर्क का मैं कभी भी पार्ट नहीं बनना चाहता था.

Advertisement
Advertisement