हाल ही में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर जब 'अलोन' फिल्म में आए, तो उनका एक अलग ही रूप सभी को देखने को मिला. जब-जब फिल्म का प्रोमो हुआ, तो करण ने बार-बार शर्ट उतारकर सबको अपनी फिट बॉडी दिखाई.
करण सिंह ग्रोवर से सवाल पूछा गया कि इंडस्ट्री में इतने सारे करण हैं, कभी गलती से उन्हें कोई और तो नहीं समझ लेता? जवाब में करण ने कहा, 'हां, अक्सर मेरे लिए किसी और करण को और किसी और करण का फोन मेरे पास भी आ जाता है. इस वजह से मैंने अब सब क्लियर कर दिया है. मैंने कह दिया है कि मुझे टैटू वाला करण कहा जाए.'
गौरतलब है कि करण सिंह ग्रोवर की देह पर टोटल 7 टैटू हैं. वैसे इंडस्ट्री में करण कुंद्रा, करण टैकर, करण वाही, करण मल्होत्रा, करण जौहर, करण मेहरा जैसे कई करण हैं.