scorecardresearch
 

जब फैन्स ने पूछे सवाल तो करण ने दिए बिंदास जवाब

अगर करण जौहर से करना वाहते हैं कोई सवाल तो ट्वि‍टर पह वह आपसे बात करने को रेडी हैं. वैसे बातचीत का एक दौर तो पूरा भी हो चुका है...

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

करण जौहर शादी कब करेंगे, क्या वह शाहरुख के बेटे को लॉन्च करेंगे, दीपिका पादुकोण को क्या वह साइन करेंगे, करीना में उनको कैसी बहन नजर आती है...

यंग माइंड को पढ़ने वाले इस फिल्म मेकर के सामने हाल ही में उनके फैन्स ने ट्वि‍टर पर ऐसे ही सवाल रखे और करण ने उतने ही मजेदार तरीके से उनका जवाब दिया.

वैसे उन्होंने फैन्स को इस प्लेटफॉर्म पर हफ्ते में एक बार उनसे सीधे बात करने का मौका देने के बारे में तय किया है. तो अगली बार आप भी उनसे सवाल कर सकते हैं लेकिन उससे पहले यह जानें कि हाल ही में हुई फैन्स के साथ बातचीत में करण ने कितने दिलचस्प जवाब दिए -

Advertisement

'ऐ दिल है मुश्किल' का फर्स्ट लुक कब रिलीज होगा ?
अगस्त में.

आपकी अगली फिल्म कौन सी होगी?
'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अलग और बेहतर फिल्म बनाऊंगा.

क्या आपकी अगली फिल्म में 'काजोल' हैं ?
नहीं, वह नहीं हैं.

आपकी फेवरिट फिल्म कौन सी है ?
'कभी कभी'.

आप शाहरुख खान के साथ अगली फिल्म कब कर रहे हैं ?
बहुत ही जल्द. बेसब्री से शाहरुख के साथ फिल्म करने का इंतजार है.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनेगा ?
हां, अगले दो महीनों में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की घोषणा होगी.

आपकी पसंदीदा डिश कौन सी है ?
धंसक.

वरुण धवन, सलमान खान और शाहरुख के लिए क्या कहना चाहेंगे ?
वरुण 'ऊर्जावान', सलमान 'बड़े दिलवाले' और शाहरुख 'मेगास्टार' हैं.

Advertisement

'कॉफी विद करण' का अगला सीजन कब शुरू होगा ?
इसी साल जरूर, बहुत जल्द.

क्या आप किन्हीं दो खान के साथ फिल्म बनाएंगे ?
जब स्विस बैंक मुझे फंड देगा.

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना कैसा रहा ?
बहुत शानदार और अलग.

आप शादी कब कर रहे हैं ?
आजकल 'तलाक' ही नई 'शादी' है.

एक्टिंग में ट्राई करेंगे ?
ऑफर नहीं मिलते हैं.

आपका बेस्ट फ्रेंड ?
आदित्य चोपड़ा.

आपको सबसे ज्यादा डर किस बात से लगता है ?
मुझे अपने डिजाइनर जूतों के खोने का डर लगा रहता है.

रणबीर का 'ऐ दिल है मुश्किल' में क्या किरदार है ?
अकेला.

हॉलिडे के लिए फेवरिट जगह कौन सी है ?
लंदन.

कभी आप डार्क एक्शन थ्रिलर बनाएंगे ?
हां, मेरी अगली फिल्म हो सकती है.

शाहरुख की कौन सी फिल्म आपको बेहद पसंद है ?
'चक दे'.

आप मूंछों में अच्छे दिखते हैं. इन्हें हमेशा के लिए क्यों नहीं रखते ?
क्योंकि मैं मूंछों में पुरानी फिल्मों का विलेन लगता हूं.

आप अपने शो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाएंगे ?
हां, जरूर, लेकिन मुझे आशंका है कि वो नहीं आएंगे.

Advertisement

आप फिल्में नहीं बनाते, तो क्या करते ?
फैशन डिजाइनर होता.

क्या दीपिका 'धरमा प्रोडक्शन' के अगले प्रोजेक्ट में देखने का मौका मिलेगा ?
हां, बहुत जल्द.

बॉलीवुड में आपको सबसे मजाकिया कौन लगता है ? 
जोया अख्तर.

आज के टाइम में कौन आपका मेंटर है ?
यश अंकल (यश चोपड़ा) के बाद कोई नहीं हुआ.

जिंदगी का सबसे इमोशनल मोमेंट ?
जब मेरे माता-पिता ने मेरी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' देखी थी.

'करण जौहर' होने का फायदा ?
मुझे रेस्तरां में रिजर्वेशन जल्दी मिल जाता है.

इंडस्ट्री में किसके साथ काम ना कर पाने का दुःख है ?
आर डी बर्मन.

आप अपनी दोस्ती को लेकर फेमस हैं. क्या 'इमरान खान' अब भी आपके दोस्त हैं ?
हां, अब भी हैं.

शाहरुख के बेटे अबराम के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?
वह ईश्वर का बच्चा है और बहुत क्यूट है.

करीना के बारे में कुछ कहें ?
एक ऐसी बहन जो मेरे पास कभी नहीं थी.

'दोस्ताना' का सीक्वल बनेगा ?
नहीं, मुझे 377 बार रोका जाएगा.

Advertisement
Advertisement