करण जौहर शादी कब करेंगे, क्या वह शाहरुख के बेटे को लॉन्च करेंगे, दीपिका पादुकोण को क्या वह साइन करेंगे, करीना में उनको कैसी बहन नजर आती है...
यंग माइंड को पढ़ने वाले इस फिल्म मेकर के सामने हाल ही में उनके फैन्स ने ट्विटर पर ऐसे ही सवाल रखे और करण ने उतने ही मजेदार तरीके से उनका जवाब दिया.
वैसे उन्होंने फैन्स को इस प्लेटफॉर्म पर हफ्ते में एक बार उनसे सीधे बात करने का मौका देने के बारे में तय किया है. तो अगली बार आप भी उनसे सवाल कर सकते हैं लेकिन उससे पहले यह जानें कि हाल ही में हुई फैन्स के साथ बातचीत में करण ने कितने दिलचस्प जवाब दिए -
'ऐ दिल है मुश्किल' का फर्स्ट लुक कब रिलीज होगा ?
अगस्त में.
“@veronicaroth101: @karanjohar #koffeewithkaran when will adhm first look release?” In August!!
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
आपकी अगली फिल्म कौन सी होगी?
'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अलग और बेहतर फिल्म बनाऊंगा.
क्या आपकी अगली फिल्म में 'काजोल' हैं ?
नहीं, वह नहीं हैं.
आपकी फेवरिट फिल्म कौन सी है ?
'कभी कभी'.
“@veronicaroth101: @karanjohar #koffeewithkaran which is ur favourite movie”kabhi kabhi #koffeewithkaran
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
आप शाहरुख खान के साथ अगली फिल्म कब कर रहे हैं ?
बहुत ही जल्द. बेसब्री से शाहरुख के साथ फिल्म करने का इंतजार है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनेगा ?
हां, अगले दो महीनों में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की घोषणा होगी.
“@DivyaChouksey: @karanjohar will you be making a sequel of #SOTY??” yes!!! Will be announced in 2 months! #soty2 #koffeewithkaran
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
आपकी पसंदीदा डिश कौन सी है ?
धंसक.
“@SukhmanPhangura: @karanjohar what is your favorite dish ever? Love from Vancouver! #koffewithkaran” dhansak #koffeewithkaran
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
वरुण धवन, सलमान खान और शाहरुख के लिए क्या कहना चाहेंगे ?
वरुण 'ऊर्जावान', सलमान 'बड़े दिलवाले' और शाहरुख 'मेगास्टार' हैं.
'कॉफी विद करण' का अगला सीजन कब शुरू होगा ?
इसी साल जरूर, बहुत जल्द.
क्या आप किन्हीं दो खान के साथ फिल्म बनाएंगे ?
जब स्विस बैंक मुझे फंड देगा.
“@arslan8293: @karanjohar will u make ur project with any Two khan's” when the Swiss bank funds me!! #koffeewithkaran
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना कैसा रहा ?
बहुत शानदार और अलग.
आप शादी कब कर रहे हैं ?
आजकल 'तलाक' ही नई 'शादी' है.
“@ArpitJain53: @karanjohar #koffeewithkaran whn will u get married ? R u in cmptn wid #SalmanKhan ?” Divorce is the new marriage!!
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
एक्टिंग में ट्राई करेंगे ?
ऑफर नहीं मिलते हैं.
आपका बेस्ट फ्रेंड ?
आदित्य चोपड़ा.
आपको सबसे ज्यादा डर किस बात से लगता है ?
मुझे अपने डिजाइनर जूतों के खोने का डर लगा रहता है.
रणबीर का 'ऐ दिल है मुश्किल' में क्या किरदार है ?
अकेला.
“@ranbirkapoor_fb: @karanjohar How is ranbir's Character in ADHM?Could u describe it with one word sir? #KoffewithKaran” lonely
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
हॉलिडे के लिए फेवरिट जगह कौन सी है ?
लंदन.
कभी आप डार्क एक्शन थ्रिलर बनाएंगे ?
हां, मेरी अगली फिल्म हो सकती है.
शाहरुख की कौन सी फिल्म आपको बेहद पसंद है ?
'चक दे'.
आप मूंछों में अच्छे दिखते हैं. इन्हें हमेशा के लिए क्यों नहीं रखते ?
क्योंकि मैं मूंछों में पुरानी फिल्मों का विलेन लगता हूं.
“@Mukesh55479: @karanjohar u look classy in moustache.y don't u keep it permanently??” I look like a vintage villain gone terribly wrong
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
आप अपने शो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाएंगे ?
हां, जरूर, लेकिन मुझे आशंका है कि वो नहीं आएंगे.
“@raghuvendras: .@karanjohar Would you like to invite Mr @narendramodi on your show #KoffeeWithKaran?” Would love to! Doubt he will come
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
आप फिल्में नहीं बनाते, तो क्या करते ?
फैशन डिजाइनर होता.
क्या दीपिका 'धरमा प्रोडक्शन' के अगले प्रोजेक्ट में देखने का मौका मिलेगा ?
हां, बहुत जल्द.
बॉलीवुड में आपको सबसे मजाकिया कौन लगता है ?
जोया अख्तर.
आज के टाइम में कौन आपका मेंटर है ?
यश अंकल (यश चोपड़ा) के बाद कोई नहीं हुआ.
जिंदगी का सबसे इमोशनल मोमेंट ?
जब मेरे माता-पिता ने मेरी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' देखी थी.
“@RaeesHere: @karanjohar best emotional moment in ur career??
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
#koffewithkaran” when my parents saw my first film...#kuchkuchhotahai
'करण जौहर' होने का फायदा ?
मुझे रेस्तरां में रिजर्वेशन जल्दी मिल जाता है.
इंडस्ट्री में किसके साथ काम ना कर पाने का दुःख है ?
आर डी बर्मन.
आप अपनी दोस्ती को लेकर फेमस हैं. क्या 'इमरान खान' अब भी आपके दोस्त हैं ?
हां, अब भी हैं.
शाहरुख के बेटे अबराम के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?
वह ईश्वर का बच्चा है और बहुत क्यूट है.
“@srishtimittal06: @karanjohar Is Abram exactly as charming as SRK?” Gods child! He is beyond cute
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016
करीना के बारे में कुछ कहें ?
एक ऐसी बहन जो मेरे पास कभी नहीं थी.
'दोस्ताना' का सीक्वल बनेगा ?
नहीं, मुझे 377 बार रोका जाएगा.