scorecardresearch
 

बिग बॉस का हिस्सा बनने के सवाल पर बोले करण टैकर- मुझे हर साल मौका मिला

हर साल कई स्टार्स को बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिलता है, लेकिन कम ही लोग इसे स्वीकार कर पाते हैं. टीवी स्टार करण टैकर को भी बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है.

Advertisement
X
करण टैकर
करण टैकर

Advertisement

बिग बॉस में हर साल नए कंटेस्टेंट शामिल होते हैं. कंटेस्टेंट की लिस्ट मेकर्स काफी सोच-समझकर फाइनल कहते हैं. हर साल कई स्टार्स को शो में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिलता है, लेकिन कम ही लोग इसे स्वीकार कर पाते हैं. स्टार्स के नहीं करने के पीछे ज्यादातर शो का लंबा समय होता है क्योंकि स्टार्स को करीब तीन महीने के लिए बिग बॉस के घर में रहना पड़ता है.

टीवी स्टार करण टैकर को भी बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है. स्पॉटबॉय के मुताबिक, करण टैकर से जब शो को फॉलो करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं, मैं फॉलो नहीं करता.' करण टैकर ने शो का हिस्सा बनने के सवाल पर कहा, 'मुझे शो का हिस्सा बनने का हर साल ऑफर मिलता है और वह मुझे पूछते हैं ये बड़ी बात है, लेकिन मैं बिग बॉस के लिए बेस्ट कैंडिडेट नहीं हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

“11 years and I’m still on the trail to catch the mastermind behind India's biggest attacks. The longest manhunt in the Indian history, out on 17th March. #SpecialOps on @HotstarVIP! Over.”

A post shared by Karan Tacker -Agent Farooq Ali (@karantacker) on

करण टैकर ने कहा, 'मुझे पता है मेरे फैन्स अच्छे हैं. फैन्स हर किसी को हर चीज करते देखना चाहते हैं. लेकिन क्या होता है ना बिग बॉस की एक अलग पेडिगिरी लगती है इसलिए तीन महीने या उससे ज्यादा घर में रहना काफी मुश्किल लगता है. तीन से चार महीने एक घर में. हे भगवान, अगर मैं अपने ही घर में एक जैसे माहौल में एक जैसे लोगों के साथ रहूं तो मेरे लिए ये काफी मुश्किल होगा. जैसा मैंने पहली भी कहा है कि लोगों के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होता है.'

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने के लिए सेलिब्रिटीज से संपर्क किया जाता है. सलमान खान से रश्मि देसाई ने बात करते हुए बताया था कि उन्हें हर साल इसके लिए ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था. रश्मि देसाई ने बताया था कि उन्होंने ये ऑफर कई अहम प्रोजेक्ट्स के चलते स्वीकार नहीं किया था. इसके पीछे कोई और वजह नहीं थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement