scorecardresearch
 

जब कुर्सी के लिए करणवीर बोहरा की बेटियों में हुई लड़ाई, फिर हुआ ये

इस वीडियो में करणवीर की दोनों बेटियां एक कुर्सी के लिए लड़ती दिख रही हैं. दोनों को उसी कुर्सी पर बैठना होता है. करण और टीजे उन्हें समझाते हैं. दोनों वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं.

Advertisement
X
पत्नी-बेटियों संग करणवीर बोहरा
पत्नी-बेटियों संग करणवीर बोहरा

Advertisement

एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे अपनी बेटियों संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वो दोनों अपनी बेटियों विएना और बेला के साथ खूब समय बिता रहे हैं. वो अपनी बेटियों के वीडियो भी शेयर करते हैं. अब एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है.

करण की बेटियो में हुई कुर्सी को लेकर लड़ाई

इस वीडियो में करणवीर की दोनों बेटियां एक कुर्सी के लिए लड़ती दिख रही हैं. दोनों को उसी कुर्सी पर बैठना होता है. करण और टीजे उन्हें समझाते हैं. दोनों वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं. करण दोनों के बीच का झगड़ा शांत करने के लिए एक बेटी को अपने पास गोदी में बैठा लेते हैं. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी भी कुर्सी छोड़ गोदी में बैठने के लिए रोने लगती है. वीडियो में करण और टीजे दोनों को समझाने की कोशिश करते दिखे. करण की बेटियों के इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

And people ask 'do they fight?' 🙄 This was a battle over a chair.. kicking, pushing, shoving. There is another chair exactly the same, but they both want THIS one. (Welcome to #twinlife!) 😄

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा- और लोग पूछते हैं कि क्या ये दोनों लड़ती हैं? ये लड़ाई कुर्सी के लिए हो रही थी. kicking, pushing, shoving. ऐसी ही एक और कुर्सी थी लेकिन दोनों को इसी पर बैठना था.Welcome to #twinlife!😄 मालूम हो कि दोनों बेटिया जुड़वा हैं.

View this post on Instagram

BELLA - It was raining outside so we put on our hoodies and watched the rain from the deck. It was a beautiful day! We were having such a nice time until we had a fight about this chair. I wanted to sit on it and so did my sister. We have two same-same chairs but we both wanted to sit on this one! Our Mom said we could share and sit together but we didn't want to. She said if we kept fighting, we could both go sit inside. 🙄 * (Video on Dad's page @karanvirbohra)

Advertisement

A post shared by BELLA AND VIENNA 🇨🇦 🇮🇳 (@twinbabydiaries) on

कब हुई करण और टीजे की शादी

मालूम हो कि करण और टीजे ने 21 अप्रैल को दोनों ने शादी की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर करणवीर ने अपनी पत्नी टीजे संधू के साथ मिलकर खास समय बिताया. करणवीर ने इस दौरान घर पर अपने हाथ से हलवा बनाया जो कि केक के शेप का था. करणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की थी.

Advertisement
Advertisement