एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे अपनी बेटियों संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वो दोनों अपनी बेटियों विएना और बेला के साथ खूब समय बिता रहे हैं. वो अपनी बेटियों के वीडियो भी शेयर करते हैं. अब एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है.
करण की बेटियो में हुई कुर्सी को लेकर लड़ाई
इस वीडियो में करणवीर की दोनों बेटियां एक कुर्सी के लिए लड़ती दिख रही हैं. दोनों को उसी कुर्सी पर बैठना होता है. करण और टीजे उन्हें समझाते हैं. दोनों वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं. करण दोनों के बीच का झगड़ा शांत करने के लिए एक बेटी को अपने पास गोदी में बैठा लेते हैं. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी भी कुर्सी छोड़ गोदी में बैठने के लिए रोने लगती है. वीडियो में करण और टीजे दोनों को समझाने की कोशिश करते दिखे. करण की बेटियों के इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा- और लोग पूछते हैं कि क्या ये दोनों लड़ती हैं? ये लड़ाई कुर्सी के लिए हो रही थी. kicking, pushing, shoving. ऐसी ही एक और कुर्सी थी लेकिन दोनों को इसी पर बैठना था.Welcome to #twinlife!😄 मालूम हो कि दोनों बेटिया जुड़वा हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
कब हुई करण और टीजे की शादी
मालूम हो कि करण और टीजे ने 21 अप्रैल को दोनों ने शादी की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर करणवीर ने अपनी पत्नी टीजे संधू के साथ मिलकर खास समय बिताया. करणवीर ने इस दौरान घर पर अपने हाथ से हलवा बनाया जो कि केक के शेप का था. करणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की थी.