scorecardresearch
 

टिकटॉक डिलीट करने पर ट्रोल करणवीर बोहरा, एक्टर ने लिखा- ऐसा करना सही लगा

टीवी इंडस्ट्री में कई सीरियल्स कर चुके करणवीर बोहरा इस चाइनीज वीडियो ऐप पर काफी एक्टिव थे. वो अपनी पत्नी-दोनों बेटियों के साथ वीडियो शेयर किया करते थे. इस ऐप पर उनके ठीक-ठाक फॉलोअर्स भी थे, इसके बाद भी उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है.

Advertisement
X
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा

Advertisement

सीमा पर भारत-चीन के बीच बिगड़ते हालातों के चलते देशभर में चीनी सामानों का विरोध हो रहा है. ट्रेडर्स बॉडी ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को चीनी सामानों को एंडोर्स नहीं करने की अपील भी की है. इसी बीच लोग चाइनीज ऐप टिकटॉक को भी अपने फोन से डिलीट कर रहे हैं. हाल में एक्टर करणवीर बोहरा ने भी अपने फोन से टिकटॉक को डिलीट कर दिया. बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद लोगों में चीन को लेकर गुस्सा है.

टिकटॉक पर काफी एक्टिव थे करणवीर

टीवी इंडस्ट्री में कई सीरियल्स कर चुके करणवीर बोहरा इस चाइनीज वीडियो एप पर काफी एक्टिव थे. वे अपनी पत्नी-दोनों बेटियों के साथ वीडियो शेयर किया करते थे. इस ऐप पर उनके ठीक-ठाक फॉलोअर्स भी हो गए थे, इसके बाद भी उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है.

Advertisement

करणवीर ने टिकटॉक डिलीट करने के बाद एक स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल से शेयर किया. उन्होंने साथ ही लिखा, 'आपने जो मुझे प्यार दिखाया उसके लिए धन्यवाद लेकिन ये करना जरूरी था. जय हिंद.' इसी के साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन से टिकटॉक डिलीट कर दिया.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'मैं जानता हूं कि घर में बैठकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता पर प्रार्थना और दुआएं तो भेज ही सकता हूं. एलएसी पर शहीद हुए जवानों के लिए मैं दुखी हूं. उनके परिवार के लोगों के लिए दुआएं.'

View this post on Instagram

Was having a lovely exchange of words with my friend @rita_soman ..... If you think I'm off, it's ok, these are my thoughts only.

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

बुलबुल ट्रेलर रिलीज: खुलने जा रहा है बड़ी हवेली का बड़ा राज, होगा खूनी खेल

टिकटॉक डिलीट करने पर ट्रोल करणवीर बोहरा, एक्टर ने लिखा- ऐसा करना सही लगा

उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं इंडिया टिकटॉक से ऊब गया हूं, टिकटॉक डिलीट कर रहा हूं.' एक्टर के इस कदम का उनके कई फैंस स्वागत भी कर रहे हैं. कुछ ने उन्होंने फर्जी का राष्ट्रवाद दिखाने का आरोप लगाते हुए ट्रोल भी किया.

Advertisement

हालांकि, करणवीर ने भी सवाल उठाने वालों को जवाब दिया. उन्होंने एक ट्ववीट में कहा, 'मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रवादी महसूस करने के लिए मैं टिकटॉक अनइंस्टाल नहीं कर रहा हूं, जैसा कि लोग कह रहे हैं. लेकिन कभी कभी आप वैसी चीजें करते हैं जो करना सही होता है.'

Advertisement
Advertisement