scorecardresearch
 

बहुत मजे में हैं करदाशियां

रियलिटी स्टार किम करदाशियां के जीवन में फिलहाल कोई भी मर्द नहीं है फिर भी वह खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें सोहबत के लिए किसी भी पुरूष की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X

रियलिटी स्टार किम करदाशियां के जीवन में फिलहाल कोई भी मर्द नहीं है फिर भी वह खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें सोहबत के लिए किसी भी पुरूष की जरूरत नहीं है.

Advertisement

कान्टैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, पूर्व में एनएफएल खिलाड़ी रेगी बुश और फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टोनो रोनाल्डो के साथ ईश्क कर चुकीं 29 वर्षीय करदाशियां फिलहाल अकेली हैं और उनका मानना है कि उन्हें एक दिन उनका सच्चा प्यार जरूर मिलेगा जो उनकी जिंदगी को ‘‘ज्यादा मनोरंजक’’ बना देगा.

करदाशियां ने बताया, ‘मुझे लगता है कि मुझे पुरूष की जरूरत नहीं है. मेरा रोमांस में मन नहीं लगता लेकिन मुझे लगता है कि किसी के जीवन में आने से सब कुछ अधिक रोमांचक बन जाता हैं.’

Advertisement
Advertisement