बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर का कहना है कि पहले उन्होंने दोस्ती की खातिर बहुत सारी फिल्में की हैं, लेकिन अब वे केवल अच्छी कहानी वाली फिल्में ही करेंगी.
करीना ने कहा, 'मैंने दोस्तों के लिए बहुत-सी फिल्में की. अब मैं कहानी के लिए फिल्में करना चाहती हूं. मुझे दोस्तों के लिए फिल्में करने का पछतावा नहीं है. मैं कभी इसे गलती नहीं मानती. मैं दिल से सोचने वाली महिला हूं, इसलिए यह अच्छा है.'
करीना कपूर की अदाओं के क्या कहने...
करीना ने 'कभी खुशी कभी गम', '3 इडियट्स', 'बॉडीगार्ड' और 'रा-वन' जैसी व्यावसायिक फिल्में की हैं, तो 'चमेली' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में अलग तरह के किरदार भी किए हैं.
ऑफबीट फिल्में करने के पीछे क्या कारण था? करीना ने कहा, 'मैंने 'चमेली' और 'देव' की, क्योंकि मुझे खुद को संतुलित करने की जरूरत थी. मैं एक ऐसी परिवार से आई थी जहां मुझे खुद को साबित करने की जरूरत थी. मैंने 21 साल की उम्र में 'चमेली' में वेश्या का किरदार किया था.'
बॉलीवुड में करीना की है अलग ही पहचान...
करीना ने कहा, 'तलाश' में मैंने फिर से वेश्या का किरदार किया. दोनों मेरे करियर की बेहतरीन फिल्में थीं.' करीना जल्दी ही व्यावसायिक फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में नजर आएंगी.