अक्षय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'बेबो मेरे करियर का अहम हिस्सा रही हैं, हमने एक साथ कई फिल्में की हैं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में और भी फिल्में साथ करेंगे, उनमें वह हर बात है जो एक हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस में होना चाहिए, करीना हमेशा से जानती है की मैं उनके काम और विशेषता का कितना सम्मान करता हूं और मुझे लगता है फिल्म 'गब्बर इज बैक' के गाने 'तेरी मेरी कहानी' में दर्शक उन्हें बहुत सराहेंगे'. हाल ही में रिलीज हुआ यह गाना अक्षय कुमार और करीना कपूर पर फिल्माया गया है.
इसके अलावा इस फिल्म के बारे में करीना कपूर खान ने कहा 'मेरे लिए इंडस्ट्री में रिश्ते काफी महत्व रखते हैं और यही कारण है की मैंने प्रोड्यूसर शबीना खान के लिए फिल्म 'गब्बर इज बैक' में काम किया, फिल्म 'राउडी राठौड़' में भी छोटा सा कैमियो करने में मुझे बहुत मजा आया था और 'गब्बर इज बैक' में गाने की शूट में भी मैं काफी उत्साहित थी'.
'गब्बर इज बैक' एक आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की कहानी है. यह फिल्म 1 मई 2015 को रिलीज होगी.