अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग खत्म हो चुकी है. अक्षय के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नज़र आएंगे. अक्षय ने हाल ही में अनूठे अंदाज़ में इस फिल्म के बारे में पोस्ट किया.
अक्षय ने लिखा कि गुड न्यूज की आवाज़ की प्रैक्टिस करते हुए और इसी के साथ फिल्म के सभी सितारे एमरजेंसी हॉर्न की आवाज पर एक्ट करते हुए नज़र आए. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज़ होने जा रही है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
गुड न्यूज के अलावा अक्षय इस साल फिल्म मिशन मंगल में भी नज़र आएंगे. ये फिल्म भारत के पहले मंगल मिशन के बारे में है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. अक्षय के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, शरमन जोशी और तापसी पन्नू भी हैं. फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की जाएगी. इसके अलावा अक्षय की इस साल हाउसफुल 4 भी रिलीज़ होगी. ये हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म होगी. फिल्म अक्टूबर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल और रितेश देशमुख नजर आएंगे.
View this post on Instagram
साजिद खान के चलते फिल्म विवादों में आ गई थी. साजिद पहले इस फिल्म के डायरेक्टर थे लेकिन मीटू में नाम आने के बाद उन्हें इस फिल्म से अलग कर दिया था. इसके अलावा अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर से कॉप के रोल में होंगे. माना जा रहा था कि ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी. लेकिन मेकर्स ने बताया कि अक्षय की ये फिल्म अगले साल यानि 2020 में रिलीज होने जा रही है.