scorecardresearch
 

लंदन में Veeres संग लंच पर गईं करीना कपूर, ऐसे किया एंजॉय

करिश्मा कपूर ने इस्टा पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सोनम, करीना, रिया नजर आ रही हैं. ये गर्ल गैंग लंदन में धमाल मचा रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर गर्ल गैंग के साथ
करीना कपूर गर्ल गैंग के साथ

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' की सफलता के बाद सोनम कपूर और करीना कपूर अपने हसबैंड के साथ लंदन रवाना हो गईं. दोनों लंदन में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. वे एक ही जगह हॉलिडे पर हैं इसलिए सोनम-करीना अक्सर एक-दूसरे से मिलती रहती हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें करीना, सोनम पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस पार्टी की खास बात ये थी कि दोनों को करिश्मा कपूर, रिया कपूर ने भी ज्वॉइन किया. करिश्मा कपूर ने अपने इस्टा अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सोनम, करीना, रिया नजर आ रही हैं. ये गर्ल गैंग लंदन में धमाल मचा रही हैं.

With these lovelies ❤️ #londondiaries🇬🇧 #summertime

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

लंदन में तैमूर संग दिखे सैफ-करीना, फोटो वायरल

Advertisement

इसके अलावा एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ लंच पर गई हैं. सभी करीना को लंच के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. वहीं करीना 'कभी खुशी कभी गम' के ''पू'' करेक्टर में Whatever कहती नजर आईं. इस दौरान आनंद आहूजा, सैफ अली खान भी वहीं मौजूद थे.

Bebo is spending quality time with Saif and Veeres in London. Here kareena Kapoor's "Whatever" reminds us her "poo" character in Kabhi Khushi Kabhi Gham Follow 👉 @ministry_of_bollywood #kareenakapoorkhan #rheakapoor #sonamkapoor #saifalikhan #karishmakapoor #london #vacayvibes #vacay #holiday #veerediwedding

A post shared by Ministry of Bollywood (@ministry_of_bollywood) on

बता दें, कुछ दिन पहले जब सोनम कपूर का बर्थडे था. तब भी सोनम और करीना मिले थे. तब रिया कपूर और अर्जुन कपूर भी वहां मौजूद थे. अर्जुन अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग के लिए वहां पर थे.

तैमूर की म्यूजिक क्लास, करीना के साथ सीख रहे संगीत

सोनम-करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. अब तक मूवी ने 73.68 करोड़ कमाए हैं. फिल्म में शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement