scorecardresearch
 

किसी भी लड़के को राखी नहीं बांधती हैं करीना

करीना कपूर की आनेवाली फिल्म है 'वी आर फेमिली'. इस फिल्म में करीना के साथ हैं काजोल और अर्जुन रामपाल. हॉलीवुड फिल्म 'स्टेप मॉम' से प्रेरित यह फिल्म 3 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रोमोशन के लिए करीना और अर्जुन दिल्ली पहुचें.

Advertisement
X

Advertisement

करीना कपूर की आनेवाली फिल्म है 'वी आर फेमिली'. इस फिल्म में करीना के साथ हैं काजोल और अर्जुन रामपाल. हॉलीवुड फिल्म 'स्टेप मॉम' से प्रेरित यह फिल्म 3 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रोमोशन के लिए करीना और अर्जुन दिल्ली पहुचें.

रक्षाबंधन के तयोहार के दिन दिल्ली में करीना से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने रणवीर को राखी बांधना जरुरी नहीं समझा? इस पर करीना कहती हैं कि उनकी अपनी पॉलिसी है और इसी वजह से वह किसी भी लड़के को राखी नहीं बांधती हैं.

फिल्म 'स्टेप मॉम' में जो रोल जूलिया रॉबर्ट्स का है. उसी से मिलता जुलता रोल 'वी आर फेमिली' में करीना कपूर का है. इस पर करीना का मानना है कि तुलना तो होगी मगर अभिनय की मेरी अपनी स्टाइल है.

सुनने में यह भी आ रहा था की करीना के साइज जीरो के बाद करन जौहर अब उन्हे माइनस साइज मे लेकर आएगें.

Advertisement

ज़ाहिर सी बात है अपनी अगली फिल्म में इस माइनस साइज के पाने के लिए करीना को काफी महनत करनी पड़ेगी क्योकि करीना अब साइज जीरो से काफी दूर हैं. मगर करीना इन सब को कोरी अफवाह बताती हैं और खुद को फिट बताती हैं.

करीना की वास्तविक जिंदगी भी 'वी आर फेमिली' के कैरेक्टर की तरह ही है. क्योंकि इस फिल्म की तरह करीना सैफ के बच्चों की 'स्टेप मॉम' ही होंगी. मगर करीना ने इस संबंध में अभी तक कुछ सोंचा नहीं है और कहती है कि वह एक अच्छी मासी है तथा करिश्मा के बच्चों से बेहद प्यार करती हैं.

ज़ाहिर है करीना की इस बात से बेचारे सैफ को थोड़ा तनाव तो होगा ही. कहीं पता चले सैफ के बच्चो की करीना सिर्फ अंट ही बन कर ना रह जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement