करीना कपूर खान इन दिनों खबरों से दूर हैं लेकिन आने वाले दिनों में वह फिर से धमाल मचाती नजर आएंगी. अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' में करीना एक बार फिर आइटम नंबर करती नजर आएंगी.
इतिहास गवाह है कि आइटम नंबर में करीना ने जब भी ठुमका लगाया है वह गाना सुपरहिट रहा है. चाहे वह 'डॉन' फिल्म का 'ये मेरा दिल' हो या 'दबंग-2' का 'फेविकॉल से'. बहरहाल, अब बेबो के इस आइटम धमाके का इंतजार उनके सारे फैंस को है. फिलहाल करीना सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में बिजी हैं. लगता है सलमान के साथ फिल्म और धमाकेदार आइटम नंबर के साथ करीना 2015 में एक बार फिर से अपना सिक्का चलाने को बेताब हैं.
वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा होने लगी है कि आलिया भट्ट में करीना के शुरुआती दिनों की झलक मिलती है. आलिया जवां दिलों की धड़कन भी बनी हुई हैं. ऐसे में करीना चाहेंगी कि इस आइटम नंबर के जरिए फिर से साबित करना चाहेंगी कि अभी तो वो जवान हैं.