scorecardresearch
 

शादी के बाद बेहद खुश हैं करीना कपूरः फराह खान

फिल्म निर्देशक एवं नृत्य निर्देशक फराह खान का मानना है कि करीना कपूर शादी के बाद और भी ज्यादा प्रसन्न नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

फिल्म निर्देशक एवं नृत्य निर्देशक फराह खान का मानना है कि करीना कपूर शादी के बाद और भी ज्यादा प्रसन्न नजर आ रही हैं.

Advertisement

फराह ने 'दबंग 2' में करीना पर फिल्माए गए गाने 'फेविकोल से' का नृत्य निर्देशन किया है. फराह एवं करीना इससे पहले भी कई बार एक साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन फराह का मानना है कि दोनों के संबंध इस गाने की शूटिंग के बाद से और भी मजबूत हुए हैं.

फराह मंगलवार को एक टीवी चैनल की शुरुआत के अवसर पर कहा, 'करीना के साथ मेरे संबंध इस गाने के बाद और भी अच्छे हो गए हैं. वह शादी के बाद बहुत प्रसन्न दिख रही हैं.'

फराह के अनुसार शूटिंग के दौरान करीना एवं सलमान का रवैया बेहद सहयोगात्मक रहा.

Advertisement
Advertisement