scorecardresearch
 

कमाल की प्रोफेशनल हैं करीना कपूर

करीना कपूर को उनके प्रोफेशनल अंदाज के लिए बॉलीवुड में खास पसंद किया जाता है. उन्होंने हाल ही में इस बात का अनोखे ढंग से एक बार फिर परिचय दिया है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर को उनके प्रोफेशनल अंदाज के लिए बॉलीवुड में खास पसंद किया जाता है. उन्होंने हाल ही में इस बात का अनोखे ढंग से एक बार फिर परिचय दिया है.

Advertisement

कुछ दिन पहले वे छुट्टियों के लिए अमेरिका के डेट्रॉयट गई हुई थीं. इसी बीच उन्हें पता चला कि उनकी फिल्म सत्याग्रह को सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाना है और उनकी डब की गई लाइनों में गडबड़ है, जिन्हें दोबारा डब किए जाने की जरूरत है. उन्होंने अजनबी शहर में स्टूडियो ढूंढा और वहां अपनी लाइनें डब कीं.

प्रकाश झा बताते हैं, “फिल्म को गुरुवार को सेंसर सर्टिफिकेशन के लिए जाना था. उससे थोड़ी देर पहले हमें पता चला कि करीना के डायलॉग में कुछ गड़बड़ आ गई है. मैंने उनसे फोन पर लाइन रिकॉर्ड करके ई-मेल के जरिये भेजने के लिए कहा. लेकिन क्वालिटी सही नहीं आने की बात को समझते हुए उन्होंने पूरे काम को सही ढंग से अंजाम देने का फैसला किया. जैसे ही वे डेट्रॉयट पहुंचीं उन्होंने होटल में चेकइन करने से पहले अपनी लाइनें स्टूडियो में रिकॉर्ड की. उनके समर्पण भाव ने मुझे अपना कायल बना लिया. वाकई वे कमाल की हैं.”

Advertisement
Advertisement