एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का कहना है कि उनकी बहन करीना कपूर उनके लिए बहन से ज्यादा एक दोस्त हैं. करिश्मा को बॉलीवुड में आखिरी बार 2012 में फिल्म
'डेंजरस इश्क' में देखा गया था. 40 साल की इस अदाकारा का कहना है कि उनके और करीना के बीच का रिश्ता बहुत मजबूत है.
करिश्मा कपूर ने दी दोस्तों को पार्टी
करिश्मा ने एक इंटरव्यू में कहा,
'वह मेरी बहन है और हम बहुत करीब हैं. मुझे लगता है कि वह मेरे लिए परिवार के एक सदस्य से ज्यादा एक दोस्त है. हम दोनों के रिश्ते बहुत मजबूत हैं और वह मेरी
जिंदगी में एक वरदान है.' बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुकीं करिश्मा ने कहा कि दो बहनों का एक ही दशक में बॉलीवुड में बेहतरीन काम करना और सफल होना,
काफी कठिन काम है.
फैशनवीक में करीना और करिश्मा
उन्होंने यह भी कहा कि, 'मुझे लगता है कि बॉलीवुड में ऐसा पहले नहीं हुआ, जहां दो बहनों ने एक ही दशक या एक ही जेनरेशन में सफल एक्ट्रेस
के तौर पर एक साथ काम किया हो. मुझे लगता है कि एक सफल करियर के मामले में हम दानों लकी हैं.
बॉलीवुड में करिश्मा का 'पुनर्जन्म'