scorecardresearch
 

‘कमबख्त इश्क’ में निभाई भूमिका जैसी नहीं हूं: करीना

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में ‘पुरुषों से नफरत करने वाली’लड़की की जो भूमिका मैंने निभाई है, उसके जैसी मैं नहीं हूं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

{mosimage}बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में ‘पुरुषों से नफरत करने वाली’लड़की की जो भूमिका मैंने निभाई है, उसके जैसी मैं नहीं हूं. सिर्फ समानता यह है कि निजी जीवन में और फिल्मी किरदार में मेरा नाम ‘बेबो’ है.

फिल्‍म में नारीवादी की भूमिका
फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ की रिलीज के मौके पर करीना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने एक नारीवादी की भूमिका निभाई है. इसकी वजह को भी फिल्म में बताया गया है. ईश्वर का शुक्रिया, इसे गंभीर रूप से नहीं दिखाया गया है.’’ फिल्म में करीना के सुपरमॉडल किरदार का नाम सिमरिता राय है. फिल्म में उन्हें ‘बेबो’ भी कहा गया है और इस नाम से उनका एक नृत्य भी है.

पुरुषों से नफरत नहीं करती
करीना ने कहा कि इत्तफाक से फिल्म में मुझे ‘बेबो’ कहकर भी पुकारा गया है. उनके मुताबिक उनके निजी जीवन और फिल्म के बीच बस एक समानता यही है कि दोनों जगह उनका पुकारने वाला नाम ‘बेबो’ है. अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा होना पसंद नहीं है और निश्चित तौर पर मैं पुरुषों से नफरत नहीं करती. मैं अहंकारी नहीं हूं.’’

अक्षय-करीना की सातवीं फिल्म
फिल्म के प्रचार के लिये यहां अपने सहायोगी कलाकार अक्षय कुमार के साथ आई करीना ने कहा, ‘‘फिल्म में मैं एक नारीवादी चरित्र निभा रही हूं जबकि अक्षय ने पुरूषवादी की भूमिका निभाई है. वह संबंधों को महत्व नहीं देती क्योंकि वह मानती है कि पुरुषों को उसके वक्त की कद्र नहीं है.’’ गौरतलब है कि यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसमें स्टैलन, डेनिस रिचार्डस और रूथ सहित अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का एक दल है. यह अक्षय-करीना की सातवीं फिल्म है. करीना ने कहा ‘‘इस फिल्म के वास्तविक स्टार अक्षय हैं. वह मेरे सबसे अच्छे साथी कलाकार हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि कमबख्त इश्क हम दोनों के लिए भाग्यशाली होगी.’’

Advertisement
Advertisement