scorecardresearch
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझा रही है 'सेक्सी मैरी' करीना कपूर

करण मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' के लिए करीना कपूर ने मैरी का बोल्ड अवतार ले लिया है. कहा जा रहा है कि 'मैरी सौ टका तेरी है' अगली चिकनी चमेली बनने के लिए तैयार है. फिल्म 'ब्रदर्स' का करीना स्टारर नया गाना 'मैरी सौ टका तेरी है' रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Kareena kapoor
Kareena kapoor

करण मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' के लिए करीना कपूर ने मैरी का बोल्ड अवतार ले लिया है. कहा जा रहा है कि 'मैरी सौ टका तेरी है' अगली चिकनी चमेली बनने के लिए तैयार है. फिल्म 'ब्रदर्स' का करीना स्टारर नया गाना 'मैरी सौ टका तेरी है' रिलीज हो गया है.

Advertisement

करण मल्होत्रा कहते हैं कि उन्हें और करण जौहर को लगता था कि करीना कपूर इस नंबर के लिए एकदम सही पसंद हैं.  फिल्म 'अग्निपथ' में 'चिकनी चमेली' गाना फिल्म में महत्वपूर्ण मोड़ पर आया था और ऐसा ही 'ब्रदर्स' में भी है. इस गाने को सिद्धार्थ मल्होत्रा और करीना कपूर पर फिल्माया गया है.

करण बताते हैं कि इस गाने को 'मड आइलैंड' की आउटडोर लोकेशंस पर शूट किया गया है, जो कि आसान नहीं रहा है. शूटिंग लगातार सात रातों तक चली है. करीना ने बेहतरीन काम किया है. 'मैरी सौ टका तेरी है' पर उसी टीम ने काम किया है जिसने 'चिकनी चमेली' गाने पर किया था.

देखें फिल्म 'ब्रदर्स' का करीना कपूर स्टारर गाना 'मैरी सौ टका तेरी है':

Advertisement
Advertisement