बजरंगी भाईजान फिल्म की छोटी बच्ची जिसे आप 'मुन्नी' या 'शाहिदा' के नाम से जानते हैं, दरअसल उसका असली नाम हर्षाली मल्होत्रा है. शूटिंग के दौरान हर्षाली 6 साल की थी और 3 जून को उनका बर्थडे भी था. अभी वो दूसरी क्लास की स्टूडेंट हैं. पिछले दिनों हर्षाली और उनकी मां काजल मल्होत्रा से हमारी खास मुलाकात हुई और दोनों ने कई सारे सवालों के जवाब दिए, छोटी बच्ची हर्षाली कम ही बोल पा रही थी फिर भी हमने काफी बातचीत की. पेश हैं उसी के मुख्य अंश.
जब आपको पता चला की आप सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हैं तो क्या फीलिंग्स थीं ?
हर्षाली - सुपर एक्साईटेड , मैं सुपर एक्ससाईटेड थी.
सलमान अंकल कैसे हैं ?
हर्षाली - बहुत अच्छे हैं.
सलमान अंकल के साथ कितनी मस्ती की ?
हर्षाली - बहुत सारी, टेबल टेनिस खेली , एटीवी राइड की. खूब मस्ती की थी.
आप कौन कौन सी जगह आप घूमने गईं थीं ?
हर्षाली- दिल्ली ,करजत, राजस्थान, पंजाब, और कश्मीर .
आपको सबसे अच्छी कौन सी जगह लगी ?
हर्षाली :- कश्मीर और पंजाब.
कश्मीर में क्या-क्या किया ?
हर्षाली - मैं कश्मीर में स्नो (बर्फ) से खेली थी.
आपके साथ स्नो से खेलने के लिए कौन था ?
हर्षाली - कबीर अंकल (डायरेक्टर कबीर खान) और नवाज (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) अंकल के साथ भी खेला.
आप नवाज और सलमान अंकल की पीठ पर चढ़ गई थीं?
हर्षाली - हां (हंसते हुए) नवाज और सलमान अंकल के ऊपर चढ़ गई थी. दोनों के साथ बड़ा मजा आया.
आपको बारिश, ठंड, गर्मी और स्नो में क्या पसंद है?
हर्षाली - सबसे ज्यादा 'स्नो' पसंद है. पहली बार मैंने बर्फ देखी थी.
सलमान खान ने आपको पहली बार देखकर क्या कहा ?
काजल - इसने (हर्षाली) ने सलमान को कहा कि मुझे आपकी तरह सुपरस्टार बनना है. फिर सलमान ने कहा- 'ओके '.
आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है?
हर्षाली - करीना कपूर और कटरीना कैफ.
आप अभी तो छोटी हैं, बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं?
हर्षाली - एक्ट्रेस बनना है. करीना कपूर और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं.
आपको सबसे अच्छा सीन कौन सा लगता है?
हर्षाली - लास्ट का अच्छा लगता है.
फिल्म के दौरान आप किस क्लास में पढ़ रहे थे?
काजल - उस वक्त यह पहली क्लास में थी. हमने प्रिंसिपल से प्रॉपर परमिशन ली , हर्षाली स्कूल का काम भी करती रहती थी और अच्छे ग्रेड्स भी एग्जाम में आए. लगभग 6-7 महीने का पूरा शेड्यूल था.
एक्टिंग कब से शुरू कर दी थी?
काजल - दो - ढाई साल की उम्र से मॉडलिंग तो शुरू कर दी थी, फिर लगभग चार साल की उम्र में हमने देखा की हर्षाली का रुझान एक्टिंग की तरफ ज्यादा है. और हम लोग पूरे परिवार के साथ दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए. जोधा अकबर, कबूल है, लौट आओ तृषा जैसे सीरियल भी इसने किए हैं.
खुद को पोस्टर या स्क्रीन पर देख कर क्या रिएक्शन था?
काजल - दो साल जब हम लोग कोई फिल्म देखने गए थे तो इसने कहा था कि 'मम्मी , मुझे खुद को इस बड़ी स्क्रीन पर देखना है', तो पोस्टर पर खुद को देखकर ये काफी खुश हुई. और जब इसने खुद को फिल्म में देखा तो ना जाने क्यों आखिर में क्लाइमेक्स के दौरान रो पड़ी.
क्या आप सलमान को 'मामा' बोलेंगी ?
हर्षाली - सलमान अंकल , (सोचते हुए और अपनी मां के कान में कहते हुए ) क्या मैं सलमान अंकल को 'मामा' कह सकती हूं ?
काजल- वो आप सलमान अंकल से पूछना .
फिल्म के अलावा और क्या अच्छा लगता है?
हर्षाली- डांस करना पसंद है.
फिल्म में कौन कौन अच्छा लगा?
हर्षाली - सलमान अंकल, करीना आंटी, नवाज अंकल.
और हर्षाली ?
हर्षाली - मैं तो अपने पास हूं न.