यूं तो करीना कपूर को अपने भाई-बहनों के साथ वक्त बिताने में अच्छा लगता है, लेकिन उन्होंने रणबीर कपूर को रात के 2 बजे अपने घर आने से मना किया है.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया, 'रणबीर कपूर अकसर देर रात को अपने दोस्तों के घर जाते हैं, एक बार उन्होंने मुझसे भी कहा कि वह आएंगे, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि रात के 2 बजे मेरे घर मत आना. हमारे यहां उतनी रात को कोई नहीं जगा हुआ होता है. हम सब रात के 12 बजे सोना पसंद करते हैं.'
करीना ने बताया कि उनकी रणबीर के साथ बातचीत कम होती है, लेकिन जब भी होती है तो मजेदार होती है. उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया, करीना ने बताया, 'एक बार रात के दो बजे रणबीर की दो मिस्ड कॉल थी. उन दिनों वह साउथ अफ्रीका में थे. अगले दिन मैंने फोन किया और पूछा तो रणबीर ने कहा कि उसने कोई फोन नहीं किया है. शायद फोन गलती से डायल हो गया था, लेकिन इसी बहाने हमारी बात हो गई.'
करीना के एक और भाई अरमान जैन भी बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं. करीना कहती है कि परिवार के अधिक लोगों का साथ में काम करना अच्छा लगता है.