बॉलीवुड में दो हीरोइनों का दोस्त होना बहुत मुश्किल है और अगर एक फिल्म में दो हीरोइनों काम कर रही हो तो कैट फाइट होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ हुआ था 2001 की फिल्म 'अजनबी' के दौरान.
फिल्म में करीना कपूर और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. उस दौरान खबर आई थी कि करीना और बिपाशा में कॉस्टयूम को लेकर जमकर लड़ाई हुई है. दरअसल करीना के डिजाइनर ने करीना से बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी. इससे करीना बहुत नाराज हो गई थीं और उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था. माहौल इतना खराब हुआ कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ भी जड़ दिया था.
इस बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर खान
बिपाशा ने 2001 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू मे बताया था कि वो राई का पहाड़ बनाने वाली बात थी. करीना को कॉस्टयूम से कुछ प्रॉब्लम थी. मुझे बिना मतलब उसमें खींच लिया गया था. वो बचपना था.
2002 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में करीना ने अपनी बात रखी और कहा मुझे लगता है उन्हें अपने काम पर कॉन्फिडेंस नहीं हैं इसलिए चार पेज के इंटरव्यू में उन्होंने तीन पेज मेरी ही बातें की हैं. लगता है उनके लिए फेम की यही बात है कि करीना ने उनसे लड़ाई की थी. उन्होंने कहा कि करीना ने मुझे गलत नामों से पुकारा. ऐसा कहकर वो अपनी ही इमेज खराब कर रही हैं.
किताब लिख रही हैं करीना कपूर, प्रेग्नेंट महिलाओं को दे रही हैं ये सीख
दोनों की लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई. कॉफी विद करण के दूसरे सीजन में करीना के बिपाशा के उस समय के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस कह दिया था और कहा कि मैं उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहूंगी. इसका बदला लेते हुए बिपाशा ने इसी शो के दौरान कहा कि करीना के पास कुछ ज्यादा ही एक्सप्रेशन्स हैं.
लेकिन 2008 में करीना ने लड़ाई खत्म करते हुए सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी में बिपाशा को इन्वाइट किया था.