डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी से वायरल हुए बॉलीवुड सेलेब्स के स्पेशल डांस एक्ट ने लोगों को क्रेजी कर दिया है. करण जौहर, श्वेता नंदा, सारा अली खान, जया बच्चन, सोनम कपूर के बाद अब एक और सेलेब्रिटी का डांस वायरल हो रहा है. यहां बात हो रही है ऋषि कपूर की बहन और करीना-करिश्मा की बुआ रीमा जैन की.
इस रिसप्शन पार्टी में रीमा जैन ने भी शिरकत की थी. जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के कजरारे सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया. कहना गलत नहीं होगा कि करण जौहर के बाद रीमा जैन का डांस सबसे एनर्जेटिक था. कजरारे पर रीमा जैन के एक्सप्रेशन कमाल के दिखे.
Advertisement
सोनम कपूर और जया बच्चन ने वेडिंग रिसेप्शन में किया डांस, VIDEO
उनके शानदार डांस मूव्ज पर लोग ताली बजाते नहीं थक रहे. वीडियो में लोगों की जबरदस्त हूटिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है. रीमा के कजरारे स्टेप्स बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा को इतने पसंद आए कि वो उनकी नजर उतारती नजर आई.
बता दें, वेडिंग रिसेप्शन में सारा अली खान ने दिव्या भारती के सुपरहिट नंबर सात समंदर पार गाने पर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी. सारा को देखकर ये कहा जा सकता है कि उनकी आने वाली फिल्म बेहतरीन होगी. सारा अली खान डांस फ्लोर पर काफी कॉन्फिडेंट लग रही थीं.
सात समंदर पार... गाने पर सारा अली का डांस, वीडियो Viral
पार्टी में करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'राधा तेरी चुनरी' पर जबरदस्त डांस किया. करण का डांस देख वहां मौजूद जया बच्चन और अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने करण की नजर उतारी.
सोनम ने संदीप खोसला के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल ट्रैक पर डांस किया. सोनम ने ब्लैक आउटफिट पहना था.
करण-श्वेता बच्चन ने किया डांस, मां जया बच्चन ने उतारी नजर
श्वेता बच्चन और जया बच्चन ने 'पल्लो लटके' गाने पर डांस किया. श्वेता के डांस पर जया बच्चन ने उनकी नजर भी उतारी.