scorecardresearch
 

घर और काम में ट्यूनिंग बिठा रही हैं करीना कपूर

पटौदी खानदान के नवाब और ऐक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना कपूर खान बतौर उनकी बीवी सारी जिम्मेदारियों को बहुत ही गंभीरता से निभा रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

पटौदी खानदान के नवाब और ऐक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना कपूर खान बतौर उनकी बीवी सारी जिम्मेदारियों को बहुत ही गंभीरता से निभा रही हैं.

Advertisement

करीना फिलहाल बहुत ही व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही हैं. वे अपनी ऐड शूट रोमानिया के बुखारेस्ट में कर रही हैं, साथ ही सिंघम-2 की शूटिंग भी उन्हें करनी हैं. यही नहीं, इस सब के बीच वे अपनी सासू मां शर्मिला टैगोर के साथ दस बेड रूम वाले पटौदी पैलेस को रीफर्निश करने का समय भी निकाल रही हैं.

हाल ही में करीना दो दिन पटौदी पैलेस में शर्मिला टैगोर के साथ थीं और रोमानिया शूट के लिए जाने से पहले उन्होंने उनके साथ 'पैलेस प्रोजेक्ट' पर काम किया और शूट से आने के बाद वे सिंघम-2 की शूट में व्यस्त हो जाएंगी. करीना अपने काम के प्रति काफी उत्साही हैं और पटौदी पैलेस उनके लिए गौरव की बात है इसलिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement