सैफ अली खान इस 16 अगस्त को 44 साल के हो जाएंगें. लेकिन फिल्म फैन्टम की शूटिंग में आजकल वो इंग्लैंड और कनाडा की ट्रिप लगा रहे हैं. ऐसे में अपने नवाब साहब को सरप्राइज देने से बेबो भला कैसी चूक सकती हैं.
जैसी उम्मीद थी वैसा ही
हुआ. करीना कपूर ने स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' की प्रमोशन पूरे होते ही इंग्लैंड जाने के लिए
पैकिंग कर डाली. अपने नवाब को सरप्राइज देने के लिए करीना आज रात ही इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेंगी.
देखें, छोटे नवाब सैफ और करीना की शादी का एलबम
सुनने में आया
है कि इंडिया वापस आने से पहले ये दोनों यूरोप घूम कर आएंगे. ये तो जगजाहिर है कि सैफ बहुत कम हिंदी फिल्में देखते
हैं. जाहिर है वो अपनी बीवी की नई रिलीज फिल्म देखकर तो अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करने वाले.
देखिए, फुर्सत के पलों में नजर आए सैफ अली और बेगम करीना
जो भी हो, हमारे
जासूस हर जगह फैले हैं ये जानने के लिए कि बेबो कैसे स्पेशल बनाएंगी नवाब साहब का ये बर्थ डे.