scorecardresearch
 

करीना कपूर ने बदला नाम, अब कहलाएंगी करीना कपूर खान

बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने अपना नाम बदल लिया है. शादी के लगभग एक साल बाद उन्होंने अपने नाम के आगे खान लगाने का फैसला किया है. उनकी अगली फिल्म 'सत्याग्रह' में स्क्रीन पर आप उनका नाम 'करीना कपूर खान' पढ़ेंगे.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने अपना नाम बदल लिया है. शादी के लगभग एक साल बाद उन्होंने अपने नाम के आगे खान लगाने का फैसला किया है. उनकी अगली फिल्म 'सत्याग्रह' में स्क्रीन पर आप उनका नाम 'करीना कपूर खान' पढ़ेंगे.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में उनकी सैफ अली खान से शादी हुई थी. इसके बाद वह आमिर खान के साथ फिल्म 'तलाश' में भी नजर आई थीं. लेकिन फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम 'करीना कपूर' ही लिखा हुआ था.

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'डीएनए' में छपी खबर के मुताबिक, कई फिल्मी सितारे अपने नाम को लेकर अंधविश्वास और खुद के प्रति मोह के शिकार रहे हैं. करियर के अच्छे दौर में वे नाम बदलने से परहेज करते हैं. 'लक फैक्टर' को मजबूत करने के लिए भी नाम की स्पेलिंग बदलना आम है.

वैसे भी 'के' अक्षर सितारों को बहुत रास आता है और इस बदलाव के बाद तो करीना 'ट्रिपल के'  यानी 'करीना कपूर खान' हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement