scorecardresearch
 

कबीर सिंह को लेकर बोलीं करीना कपूर, 'प्रीति' जैसे किरदार को नहीं मानती

इस साल शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर मूवी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया. फिल्म में शाहिद के काम को खूब तारीफें मिलीं. कुछ लोगों ने फिल्म को महिला के प्रति नफरत फैलाने वाला बताकर अपना विरोध भी दर्ज कराया था.

Advertisement
X
करीना कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)
करीना कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

इस साल शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर मूवी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया. फिल्म में शाहिद के काम को खूब तारीफें मिलीं. कुछ लोगों ने फिल्म को महिला के प्रति नफरत फैलाने वाला बताकर अपना विरोध भी दर्ज कराया था. हालांकि ऐसे विरोध का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और ये सुपरहिट साबित हुई. अब इस फिल्म को लेकर करीना कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी के रोल की आलोचना की और बताया कि वह प्रीति जैसे किरदार पर भरोसा नहीं करती हैं. करीना ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह ऐसे रोल को नहीं मानती हैं क्योंकि वह बतौर इंसान वैसी नहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Elle awards 2019 tonight 😘 Dress @sachinandbabi, shoes @louboutinworld, earrings @hanut101 For @elleindia Photograph: @behalsahil Styling: @malini_banerji Hair: @yiannitsapatori Make up: @anilc68 Managed by @nainas89 @poonamdamania Assisted by: @pujarinighosh, @saaniya07, @aishh_b

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Grand Final of @zeetvdid in @yousef_aljasmi by @vandafashionagencyand @bulgariofficial . Makeup by @mickeycontractor Hair by @yiannitsapatori Styled @mohitrai with @miloni_s91 @chandanizatakia Shoes by @trufflecollectionindia Photos by my fave @kadamajay

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

इसके अलावा करीना ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. भले ही फिल्म हिट हो चुकी है लेकिन करीना फिल्म को लोगों से मिली समीक्षा को देखकर खुश हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताया है.

इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना कपूर?

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था. फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी को दिखाया गया था तो गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद खुद को बर्बाद करने में जुट जाता है. फिल्म में कियारा आडवाणी, शाहिद के अपोजिट नजर आई थीं. वहीं, करीना की बात करें तो इन दिनों उनके पास गुड न्यूज, अंग्रेजी मीडियम और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्में हैं.

Advertisement
Advertisement