इस साल शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर मूवी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया. फिल्म में शाहिद के काम को खूब तारीफें मिलीं. कुछ लोगों ने फिल्म को महिला के प्रति नफरत फैलाने वाला बताकर अपना विरोध भी दर्ज कराया था. हालांकि ऐसे विरोध का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और ये सुपरहिट साबित हुई. अब इस फिल्म को लेकर करीना कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी के रोल की आलोचना की और बताया कि वह प्रीति जैसे किरदार पर भरोसा नहीं करती हैं. करीना ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह ऐसे रोल को नहीं मानती हैं क्योंकि वह बतौर इंसान वैसी नहीं हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा करीना ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. भले ही फिल्म हिट हो चुकी है लेकिन करीना फिल्म को लोगों से मिली समीक्षा को देखकर खुश हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताया है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना कपूर?
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था. फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी को दिखाया गया था तो गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद खुद को बर्बाद करने में जुट जाता है. फिल्म में कियारा आडवाणी, शाहिद के अपोजिट नजर आई थीं. वहीं, करीना की बात करें तो इन दिनों उनके पास गुड न्यूज, अंग्रेजी मीडियम और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्में हैं.