सोनम कपूर के रिसेप्शन की शाम बेहद शानदार रही. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने डांस फ्लोर पर रंग जमाया. अब सोनम की वीरे यानि करीना कपूर का डांस वीडियो सामने आया है.
वीडियो में करीना सैफ अली खान के हिट नंबर 'ओले ओले' पर थिरकती नजर आईं. सैफ की फिल्म 'ये दिल्लगी' के गाना 'ओले ओले' काफी फेमस हुआ था. सोनम के रिसेप्शन में पति के सॉन्ग पर झूमते हुए करीना का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIDEO: अर्जुन-सलमान में जारी है कोल्ड वॉर, सोनम के रिसेप्शन में मिला सबूत
वीडियो में DJ के पास खड़ीं करीना कपूर का स्वैग देखने लायक है. रिसेप्शन में करीना ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया सिमर ग्रीन शेड का लहंगा पहना था, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. उनके साथ पार्टी में सैफ अली खान भी पहुंचे थे.
बता दें, सोनम कपूर और करीना एकसाथ फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आएंगी. ये मूवी 1 जून को रिलीज होगी. सोनम-करीना के बीच अच्छी दोस्ती है. करीना तो सोनम को अपनी भाभी बनाना चाहती थीं यानि वो रणबीर कपूर संग सोनम की शादी कराना चाहती थीं.
सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल
शादी होने के बाद सोनम कपूर अब कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आएंगीं. वहां से वापस आने के बाद सोनम फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में जुटेंगीं. मूवी में करीना कपूर, सोनम कपूर के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में हैं.