करीना कपूर के दीवाने दुनियाभर में हैं, जो उनकी कई फिल्मों को बार-बार देखते हैं. जाहिर है करीना के दीवाने जानना चाहते होंगे कि वो अपनी कौन सी फिल्म हमेशा देखना पसंद करती हैं? करीना का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
करीना से जब यह प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, कोई सी भी नहीं. हालांकि उनकी फेवरिट फिल्मों की लिस्ट में ‘ओमकारा’, ‘3 इडियट्स’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ का नाम है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि गीत के बिना फिल्म ‘जब वी मेट’ अधूरी थी.
करीना कपूर हाल ही में करिश्मा और परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाकर वापस लौटी हैं. करीना की ख्वाहिश है कि वो फिल्म ‘अराधना’ की री-मेक में काम करें.