आर. बाल्की हमेशा अपनी कहानियों के जरिये कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं. उनकी अगली फिल्म 'की एंड का' (लड़की और लड़का से लिया गया) भी कुछ ऐसी ही फिल्म है. इसमें अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं.
फिल्म में करीना कपूर पहली बार कॉर्पोरेट विमन का किरदार निभा रही हैं. वह फिल्म में पैंट सूट और शर्ट में दिखेंगी जबकि अर्जुन फिल्म में एमबीए किए हुए पति के रोल में हैं जो हाउसहज्बैंड बनने की राह चुनता है और अपनी करियर ओरियंटेड पत्नी का साथ देता है. यही नहीं अर्जुन को फिल्म की तैयारी के लिए घंटों बैठकर सब्जी काटने के काम को भी सीखना पड़ा.
फिल्म के बारे में आर. बाल्की कहते हैं, 'हिंदी ऐसा भाषा है जिसमें न सिर्फ इनसान बल्कि चीजों के भी लिंग निर्धारित हैं. यह फिल्म इसी बारे में है कि जेंडर कोई मायने नहीं रखता है.' फिल्म पहली अप्रैल को रिलीज होगी.