scorecardresearch
 

तैमूर को जन्म देने के बाद क्रिसमस पार्टी करती नजर आईं करीना

करीना कपूर मां बनने के बाद किसी पार्टी का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं. करीना की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हुई हैं.

Advertisement
X
अमृता और करीना
अमृता और करीना

Advertisement

करीना कपूर ने हाल ही में बेटे तैमूर को जन्म दिया है. बेटे को जन्म देने के बाद करीना सैफ और नन्हें तैमूर की तस्वीर सामने आई थी. अब करीना की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं.

करीना , सैफ और अपने खास दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी एन्जॉय करती देखी गईं जहां उन्होंने रेड कलर का गॉउन पहना हुआ था. करीना इस रेड कलर के गाउन में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.

अमृता अरोड़ा ने पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Theeeee girl gangggggg🍷😘❤️Merry xmas 🎁🙏🏼🍷😘❤️N we are backkk👏🏼👏🏼👏🏼

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

Yeahhhh baby😘❤️🙏🏼

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

Hysterical😂

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

मां बनने के बाद पहली बार करीना पार्टी को इन्जॉय करती नजर आई हैं. तस्वीरों में करीना अपनी बहन करिश्मा और अपनी दो फ्रेंड अमृता अरोड़ा और मलाइका के साथ पार्टी का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया में करीना-सैफ के बेटे के नाम को लेकर इस नाम को लेकर काफी हल्‍ला हो रहा है. कर्इ सोशल मीडिया यूजर्स तैमूर नाम रखे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement