करीना कपूर ने करण जौहर के चैट शो ''कॉफी विद करण'' में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई अहम खुलासे किए. उन्होंने सारा अली खान संग अपने रिलेशन और बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की. सभी जानते हैं कि सारा अली खान, करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं. खासतौर पर 'कभी खुशी कभी गम' में करीना द्वारा निभाए गए करेक्टर 'पू' की. वे कई मौकों पर करीना के लिए अपने प्यार को दिखा चुकी हैं. करण के शो में करीना ने बताया कि उनकी सारा संग पहली मुलाकात कैसी थी.
करीना कपूर ने कहा, ''फिल्म कभी खुशी कभी गम के ट्रायल में सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ 'यू आर माई सोनिया' आउटफिट में पहुंची थी. सारा मुझसे मिलना चाहती थी क्योंकि वो मेरी बहुत बड़ी फैन थी.'' बता दें, 'यू आर माई सोनिया' K3G का हिट नंबर है. जो कि करीना कपूर और ऋतिक रोशन के बीच फिल्माया गया था.
सारा और करीना शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. करण के चैट शो में सारा ने भी करीना संग अपने रिश्ते पर बोलते हुए कहा था कि वे करीना को अपनी दोस्त मानती हैं ना कि सौतेली मां. बकौल सारा, ''करीना ने मुझसे कहा था मैं तुम्हारी मां नहीं हूं क्योंकि तुम्हारे पास एक बहुत अच्छी मां है. हमारा रिश्ता दोस्ती का है.''
सैफ ने भी सारा और करीना के रिश्ते पर बोलते हुए कहा था, ''करीना का विजन पहले दिन से क्लियर है. वो सारा और इब्राहिम के काफी करीब है. मैंने सारा से कहा था, वो तुम्हारी दूसरी मां या फिर आंटी नहीं है. वो तुम्हारी दोस्त है.'' सारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें पापा सैफ और करीना की शादी के लिए खुद तैयार किया था.
वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसी साल उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रिलीज हुई. दर्शकों और क्रिटिक्स ने सारा के काम को काफी पसंद किया. सारा को बॉलीवुड के यंग ब्रिगेड की सबसे प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस माना जा रहा है.