scorecardresearch
 

क्यूमोबाइल का ऐड करेंगी करीना कपूर, पाकिस्तान का अब तक का सबसे महंगा विज्ञापन करार

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर बन गई हैं पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन की ब्रांड एम्बैसडर. बेबो ने 'क्यूमोबाइल' के साथ करार किया है और यह पाकिस्तान का अब तक का सबसे महंगा विज्ञापन अनुबंध है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर बन गई हैं पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन की ब्रांड एम्बैसडर. बेबो ने 'क्यूमोबाइल' के साथ करार किया है और यह पाकिस्तान का अब तक का सबसे महंगा विज्ञापन अनुबंध है.

Advertisement

क्यूमोबाइल कंपनी का कहना है कि उनके आने से 'नई उर्जा' आएगी और उसकी स्थिति और मजबूत होगी. क्यूमोबाइल के अध्यक्ष और सीईओ जीशान अख्तर ने कहा, ‘उनकी पर्सनैलिटी और एक के बाद एक हिट फिल्मों ने हमें उन्हें अपनी ब्रैंड एम्बैसडर बनाने की प्रेरणा दी. इसके अलावा बॉलीवुड में उनका जो दर्जा है उसे देखते हुए हम अपनी कंपनी के लिए इससे कम की तमन्ना नहीं कर सकते थे.’

करीना को अनुबंधित करना खासा महंगा सौदा है. पिछले साल उन्होंने भारत की एक शराब कंपनी के साथ 5 करोड़ का विज्ञापन अनुबंध किया था. यह पूछे जाने पर कि इस विज्ञापन के लिए करीना ने क्या कीमत ली है, जिसकी शूटिंग थाइलैंड में की जाएगी, जीशान ने कहा, ‘हम इसे कीमत नहीं निवेश मानते हैं और इसे बताया नहीं जा सकता क्योंकि यह सीक्रेट है.’

Advertisement

करीना क्यूमोबाइल के प्रमुख फोन 'नोएर क्वाडकोर जैड4' का विज्ञापन करेंगी, जिसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है. 32 जीबी की इंटरनल मेमरी और 2 जीबी रैम, मोशन और एयर जैश्चर के साथ इसकी कीमत 35,000 रखी गई है.

Advertisement
Advertisement