scorecardresearch
 

शुद्धि में दीपिका नहीं करीना कपूर ही हैं हीरोइन

कुछ दिनों से यह हवा चल रही है कि करण जौहर कि फिल्म 'शुद्धि' में करीना कपूर कि जगह दीपिका को लिया गया है. हम आप को बता दें कि यह सिर्फ एक अफवाह है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

कुछ दिनों से यह हवा चल रही है कि करण जौहर कि फिल्म 'शुद्धि' में करीना कपूर कि जगह दीपिका को लिया गया है. हम आप को बता दें कि यह सिर्फ एक अफवाह है. फिल्म में बतौर हीरोइन सिर्फ करीना कपूर ही काम कर रही हैं.

Advertisement

फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा है कि करीना ही इस फिल्म में हैं और वह फिल्म का अहम हिस्सा हैं और रितिक रोशन बतौर हीरो हैं.

करण मल्होत्रा कहते हैं, 'यह अफवाहें सरासर गलत हैं. हमने किसी को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है. फिल्म में एक हीरो और एक ही हीरोइन है. इस तरह फिल्म में सिर्फ करीना कपूर ही हैं.' सूत्रों पर यकीन करें तो करीना ही इस फिल्म की हीरोइन हैं और उन्होंने पहले से ही बहुत डेट्स इस फ़िल्म दे दी है. वे फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी हैं.

Advertisement
Advertisement