कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. ऐसे में भी सितारे घरों में बंद हैं. स्टार्स फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं कई सितारे फैन्स से पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का नाम भी शामिल हो गया है.
करीना कपूर ने अपनी पहली फिल्म रिफ्यूजी की कुछ बातें याद की हैं. इस दौरान करीना कपूर ने अपने को-स्टार अभिषेक बच्चन की तारीफ भी की है. पिंकविला के मुताबिक, करीना ने अभिषेक को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा, 'हे भगवान, मैं अभिषेक के बारे में और भी बता सकती हूं क्योंकि वह कमाल हैं. मेरा उनके साथ काम करना सबसे शानदार अनुभव था क्योंकि सबसे पहले, वह को-स्टार नहीं हैं, वह मेरे सबसे करीबी दोस्त में एक हैं.'
View this post on Instagram
करीना कपूर खान की गिनती आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में होती है. करीना कपूर ने फिल्म रिफ्यूजी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में करीना के साथ अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी भी शरणार्थियों पर आधारित थी. साल 2000 में रिलीज हुई रिफ्यूजी को जे.पी दत्ता ने डायरेक्टर किया था.
एक्टर इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट
अभिनेता रघुबीर यादव ने कहा, कोविड पॉजिटिव रोगी हैं, कोई अपराधी नहीं
फिल्म में अभिषेक-करीना के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर लीड रोल में थे. इसके बाद करीना कपूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह अपनी पहली फिल्म के बारे में कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं.