करीना कपूर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में पू यानी पूजा के रोल से पहचान बनाई है. फिल्म कभी खुशी कभी गम की पू आखिर किसे याद नहीं है. अब पू डायरीज के नाम से करण जौहर एक शो लेकर आ रहे हैं. शो के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं, मगर करीना कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि इस शो के बारे में करण जौहर से उनकी बातचीत चल रही है.
एक इंटरव्यू में उनसे इस शो के बारे में पूछा गया. करीना ने इसपर कहा कि करण जौहर के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर उनकी बातचीत पहले से ही चल रही है. अगर करीना इसमें नजर आती हैं तो निश्चित ही उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशी की बात होगी. करीना ने ये भी बताया कि फिलहाल शो की स्क्रिप्टिंग चल रही है और जैसे ही एक बार स्क्रिप्ट बन कर तैयार हो जाएगी शो के बारे में और डिटेल्स सामने आएंगी.
करीना से ये भी पूछा गया कि 40 साल की उम्र में पू का कैरेक्टर कैसा होगा. इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि पू अब पहले से ज्यादा शांत हो चुकी है मगर उसके कैरेक्टर का अस्तित्व अभी भी वैसा ही होगा.
इन प्रोजेक्ट्स का भी हैं हिस्सा
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में इस सिलसिले में वे कपिल शर्मा शो में भी पहुंची थीं. फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. ये मूवी 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा उनके पास अभी लाल सिंह चड्ढा और तख्त जैसी फिल्में भी हैं.