scorecardresearch
 

जिम में बेस्ट फ्रेंड के साथ वर्कआउट करती दिखीं करीना कपूर, वीडियो वायरल

Kareena kapoor khan and Amrita Arora gym video viral करीना ने कहा था कि मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि मैं वैसे भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हूं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा फोटो इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा पिछले कई सालों से काफी अच्छे दोस्त हैं.  मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. वे संजय दत्त के साथ फिल्म रक्त में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने विवादास्पद फिल्म गर्लफ्रेंड में भी ईशा कोप्पिकर के साथ काम किया था. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है जिसमें वे करीना के साथ वर्कआउट करती हुई नज़र आ रही हैं. अमृता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - क्या हमें एक वर्कआउट डायरी शुरु करनी चाहिए?

गौरतलब है कि करीना और अमृता की इस फिटनेस वीडियो को करीना की मैनेजर ने भी शेयर किया था. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - 'बेबो और अमू ने जिम में कमाल कर दिखाया है.' इससे पहले भी करीना और अमृता की वर्कआउट वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. करीना ने कुछ समय पहले कहा था कि वे भले ही सोशल मीडिया पर न हो लेकिन वे बिना किसी ऑफिशियल अकाउंट के बावजूद अक्सर इन प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड होती रहती हैं. करीना ने कहा था कि मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि मैं वैसे भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Done and done 🤪🤪 !Killing it with @drewnealpt ! Should We start a work out diary ?Aspire to inspire right here ?

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

View this post on Instagram

Yassss my veere ❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

View this post on Instagram

The original veere,s 💪🏼🤟🏻☝️👍🏼🥂 #girlpower💪 #girlsforever @rheakapoor @sonamkapoor #peepsforlife🤘🏼👿 #veeresforlife❤️❤️ @reallyswara @shikhatalsania @therealkarismakapoor @malaikaarorakhanofficial @mallika_bhat #mybeebo #veerediwedding #kareenakapoorkhan

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

View this post on Instagram

Congratulations darling @sonamkapoor and @anandahuja !❤️❤️

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रही हैं. इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विकी कौशल, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.  

Advertisement
Advertisement